Rajasthan News: खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में दौड़ा करंट, 15 लोग झुलसे
Deeg News: श्रद्धालुओं को खाटू श्याम से लेकर आ रही एक निजी बस के ऊपर हाई टेंशन बिजली का तार गिरने से बस में करंट दौड़ गया. बस में सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![Rajasthan News: खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में दौड़ा करंट, 15 लोग झुलसे Rajasthan Deeg Electric Accident after visiting Khatu Shyam 15 devotees injured ANN Rajasthan News: खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में दौड़ा करंट, 15 लोग झुलसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/a1815c6eb39aa475e29a008e5deba1441707036291574758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deeg Accident: राजस्थान के डीग जिले में विगत देर रात श्रद्धालुओं को खाटू श्याम से लेकर आ रही एक निजी बस के ऊपर हाई टेंशन बिजली का तार गिर गया. बिजली के हाईटेंशन लाइन बस के ऊपर गिरने से बस में करंट दौड़ गया और बस में सवार लगभग 15 श्रद्धालु घायल हो गए. घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है की डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के भटावली गांव के पास चलती बस पर अचानक हाई टेंशन बिजली का तार गिर पड़ा. जिससे बस में करंट दौड़ गया और करंट की वजह से बस में धमाके के साथ बस के टायर जल गए. इस दौरान बस में सवार श्रद्धालु गन झुलस गये. बस में अचानक करंट आने से बस में सवार श्रद्धालुओं में अफरा - तफरी मच गई.
सूचना देकर बिजली की सप्लाई कराई बंद
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली ऑफिस को कॉल करके सूचना दिया गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई को बंद कराया गया. वहां मौजूद लोगों ने बस के अंदर बैठे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर घायल हुए श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां श्रद्धालुओं का इलाज जारी है.
क्या कहना है बस में सवार श्रद्धालु का
बस में सवार श्रद्धालु नरेन्द्र ने बताया है की सभी श्रद्धालु डीग जिले कुम्हेर थाना क्षेत्र के पपरेरा गांव के रहने वाले है. लगभग 85 लोग गांव से खाटू श्याम दर्शन करने गए थे. खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद निजी बस में सवार होकर गांव पपरेरा लौट रहे थे तभी अचानक बिजली का तार बस के ऊपर आ गिरा. अचानक बस में करंट की वजह से धमाके होने लगे उसके बाद स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की और बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: एलके आडवाणी को भारत रत्न का एलान, राज्यपाल कलराज मिश्र समेत राजस्थान के इन दिग्गजों ने दी बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)