Rajasthan: साइबर क्राइम पर शिकंजा, एंटी वायरस अभियान में ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
Deeg Cyber Fraud Gang: डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में एंटी वायरस के नाम से अभियान चलाया जा रहा है.
Rajasthan Cyber Crime: राजस्थान के डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर क्राइम में पहले स्थान पर है. देश के लगभग 15 राज्यों की पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. अब साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा ऑनलाइन ठगी पर लगाम लगाने के लिए एंटी वायरस अभियान शुरू किया है. जिसका उद्देश्य है की मेवात इलाके में जो ठग ऑनलाइन साइट के जरिये लोगों को ठगी का शिकार बनाते है उनको पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी करना है जिससे ठगी की वारदातों पर रोक लग सके और आम जनता को सुकून मिल सके.
एंटी वायरस अभियान के तहत डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से 16 मोबाइल, 4 ATM कार्ड, 4 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 1 आरसी, 1 श्रमिक कार्ड, 3 पहचान पत्र, और 1 लाख 38 हजार रुपये नकदी बरामद की हैं.
ठगों को किया है गिरफ्तार
एंटी वायरस अभियान के तहत पुलिस ने खोह थाना क्षेत्र के गांव काबान का बास में दबिश देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नकदी और मोबाइल सहित ठगी में प्रयोग किये जाने वाले सामान जब्त किया है.
क्या कहना है पुलिस का
डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में एक एंटी वायरस के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि काबान का बास गांव में कुछ लड़के ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस ने काबान का बास में दबिश दी गई पुलिस ने 5 ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है और ठगों से मौके पर ही ठगी के उपकरण और नकदी को बरामद की गई है. पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग खालिद, रोबिन, राकिब, तस्लीम, जाबिर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी काफी दिनों से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल