Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्बे की एक कॉलोनी में 30 वर्षीय एक व्यक्ति आकाश गुर्जर और उसकी मामी सीमा देवी ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से दोनों को उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार कामां कस्बे के अगमा मोहल्ले में महिला सीमा देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ किराये का कमरा लेकर रहती थी. सीमा देवी का पति लालाराम ट्रक चलाता है जिसके कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता है. मृतक महिला सीमा और उसके भांजे की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है.
सीमा और लाला राम के दो बच्चे हैं जिसमें 1 लड़का और 1 लड़की है. वहीं उनका भांजा आकाश भी शादीशुदा है जिसके पास भी 1 लड़का है. सीमा का भांजा आकाश निवासी सेउ थाना खोह विगत दिन से अपने घर से निकल आया था जहां से वह अपनी मामी के पास पहुंचा. आकाश के मामा लाला राम काम पर गए हुए थे. आज सुबह दोनों कमरे में पंखे से लटके मिले हैं.
घटना का पता उस समय लगा जब मकान मालिक और कुछ पड़ासियों ने विंडो से दोनों को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए.
क्या कहना है पुलिस का
कामा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया की सूचना मिली थी की एक कमरे में दो जनों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि मामी और उसका भांजा एक ही फांसी के फंदे पर लटके मिले थे. पुलिस ने FSL की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में पंजाब के शूटर्स ने की थी हत्या, कनाडा के गैंगस्टर अर्शदीप दल्ला से जुड़ा कनेक्शन