Rajasthan News: डीग में नायाब तरीकों से ऑनलाइन ठगी की वारदात को देते थे अंजाम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
Online Fraud Busted: डीग जिले के गोपालगढ़ थाना की पुलिस ने ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले कैफ को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है.
Rajasthan Police Accused Arrested For Online Fraud: राजस्थान के डीग जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गांव चिनवाड़ा (पापड़ा) निवासी कैफ को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है. पंजाब के एसएएस नगर की पुलिस की टीम एएसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में गोपालगढ़ थाने पहुंची और बताया गया की पंजाब के एसएएस नगर के थाना मटोर में एक मामला ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर 15 लोगों से लगभग 8 लाख 50 हजार की ठगी करने का दर्ज हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो आरोपी की लोकेशन गोपालगढ़ थाना क्षेत्र की आ रही है. पंजाब पुलिस द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर गोपालगढ़ थाना के इंचार्ज संतोष कुमार सब इंस्पेक्टर द्वारा टीम गठित कर पंजाब पुलिस के साथ आरोपी की तलाश के लिए लोकेशन के आधार पर भेजा गया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी कैफ पुत्र लियाकत निवासी गांव चिनवाड़ा ( पापड़ा ) को एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया.
ऐसे करता था ठगी
गौरतलब है की डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम नहीं रुक रहा है. डीग जिले के मेवात क्षेत्र को मिनी जामताड़ा के नाम से भी जाना जाता है. साइबर क्राइम में मेवात क्षेत्र देश में पहले नंबर है. यहां पर पहले टटलू बाजी होती थी नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे लेकिन मेवात क्षेत्र के ठग भी नए - नए तरीके ठगी के लिए ईजाद करते रहते है. OLX पर वाहन या कोई घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन देकर ठगी करना और अब सेक्सटॉर्शन के जरिये लोगों को अपने जाल मे फ़साने का कार्य करते है. अब मामला सामने आया है की ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर 15 लोगों से लगभग साढ़े 8 लाख की ठगी का शिकार बनाया है.
क्या कहना है पुलिस का
पंजाब से आई पुलिस ने बताया है कि पंजाब के एसएएस नगर के थाना मटोर में मुकदमा न. 35 / 2024 धारा 420 ,120 बी आईपीसी 66 सी. आईटी एक्ट में दर्ज हुआ था. जिसमे आरोपी ने 15 लोगों से ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर लगभग 8 लाख 50 हजार की ऑनलाइन ठगी की है. मामले का अनुसंधान करने पर लोकेशन डीग जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के चिनवाड़ा ( पापड़ा ) की आ रही है. उसकी तलाश में गोपालगढ़ थाना पुलिस से संपर्क किया था. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिए है. पंजाब पुलिस आरोपी कैफ को पूछताछ के लिया अपने साथ पंजाब ले गई है.