Illegal Weapons Manufacturing Factory: राजस्थान के डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस को मुखबिर ने एक झोपड़ी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना दी. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद आज DST और पहाड़ी पुलिस थाने की टीम ने हथियारों की फैक्ट्री पर कार्रवाई कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो 315 बोर के कट्टे, एक 12 बोर की देसी बंदूक, 15 कारतूस, हथियार बनाने के औजार, 4 अर्ध निर्मित हथियारों को जब्त किया है. आरोपी झोपड़ी में हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव धौलेट की लौहार बस्ती पहुंची और वहां पर एक पुरानी झोपडी में खट - खट की आवाज आने पर पुलिस ने वहां पर जाकर देखा तो वहां पर दो युवक औजारों से अवैध हथियार बनाते मिले पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को मौके से अवैध हथियार बनाने के औजार और कुछ अवैध हथियारों के पुर्जे मिले. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके मकान से अवैध हथियार बरामद किये हैं.
क्या कहना है पुलिस का ?
पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस का जाब्ता धोलेट गांव की लौहार बस्ती पहुंचे वहां एक पुरानी झोपड़ी के अंदर खट-खट की आवाज सुनाई दी. अंदर जाकर देखा तो दो युवक हथियार बना रहे थे. दोनों से पुलिस ने जब उनका नाम पूछा तो, उन्होंने अपना नाम सहसुद्दीन और जमालुद्दीन निवासी धोलेट बताया. झोपड़ी के अंदर औजार बनाने के हथियार रखे हुए थे और पास में ही प्लास्टिक का बैग रखे थे. उसमें कुछ हथियारों के पुर्जे रखे हुए थे.
पुलिस द्वारा सहसुद्दीन के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से 12 बोर की बंदूक, 2 देसी कट्टे और 15 कारतूस मिले. मौके से हथियार और हथियार बनाने के औजारों को जब्त कर लिया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो, पता लगा कि दोनों आरोपी कई सालों से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं. अब आरोपियों से पूछताछ की जाएगी की कहां - कहां हथियारों की सप्लाई की गई है.