Rajasthan News: कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से लोग कोई भी त्योहार खुलकर नहीं मना पाए हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का डर निकलने के बाद सभी लोग दीपावली के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए कई दिन से तैयारी कर रहे हैं. इस बार दीपावली पर सभी के घर रोशन हों, सभी  त्योहार हंसी ख़ुशी मनायें इसके लिए राजस्थान के भरतपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा नई पहल शुरू की गई है. इस पहले के तहत व्यापारिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से सात दिवसीय भरतपुर दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.  21 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.


साइकिल रैली का होगा आयोजन
 जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि 21 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे साईकिल क्लब के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. साईकिल रैली जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बिजलीघर चौराहा, काली बगीची, हीरादास, कुम्हेर गेट होते हुए बिजलीघर, सारस चौराहा घना गेट पर समाप्त होगी. इसके बाद सुबह 9 बजे किला स्थित बांके बिहारी जी के मंदिर में श्रृंगार स्वरूप की महाआरती की जाएगी और शाम 5 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क खुला रंगमंच पर फोर्टी संस्था एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्तर के कलाकारों एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजन किया जायेगा. 


गरीबों की दीपावली का रखा है ख्याल 
इस बार जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोग दीपावली कैसे मनायें, इसका भी ख्याल किया गया है. प्रशासन द्वारा 22 अक्टूबर शनिवार को  लगभग 4 हजार परिवारों तक खुशियों का इजहार करने के लिये नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दीप वितरण व मुंह मीठा कराने का कार्यक्रम किया जाएगा. नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर शहर की चिन्हित 18 कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को मिठाई वितरित जाएगी.  


लगभग 6000 दीपों से होगा दीपदान कार्यक्रम का आयोजन 
23 अक्टूबर रविवार शाम  4 बजे जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं व्यापारिक संस्थाओं  के पदाधिकारियों द्वारा बिजली घर चौराहे से लेकर मुख्य बाजारों से होते हुए कुम्हेर गेट चौराहे तक दीपावली पर्व की शुभकामना देने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन शाम 7 बजे मंशा देवी मंदिर के पास चौपाटी पर सुजान गंगा में लगभग 6 हजार दीपों का दीपदान किया जायेगा तथा नगर निगम द्वारा भव्य एवं आकर्षक रंगीन रोशनी कराई जायेगी. जिला कलक्टर अलोक रंजन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे भी दीपदान में भाग लेकर पुण्य प्राप्त करें. वहीं, 25 अक्टूबर को अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभुजनों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा.


भरतपुर में पहली बार बनेगा 100 फीट लंबा गोवर्धन
भरतपुर वासियों एवं विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से महारानी श्री जया कॉलेज के खेल मैदान में 26 अक्टूबर को भरतपुर में पहली बार 100 फीट का विशाल गोबर बनाया जायेगा जिसकी 11 पंडितों के दल द्वारा विधि विधान से पूर्वक पूजा अर्चना की जायेगी और उसके साथ ही लेजर शो एवं लाईट एण्ड साउण्ड शो का भी आयोजन किया जायेगा, वहीं 27 अक्टूबर को आयोजन कार्यक्रमों की श्रंखला की फोटोग्राफी प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय में लगाई जायेगी तथा शाम 5 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ भरतपुर दीप महोत्सव का समापन किया जायेगा.     


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद नई सियासी चर्चा, गहलोत रहेंगे सीएम या सचिन को मिलेगी सत्ता!