Deeg Crime New: राजस्थान के डीग जिले की कुम्हेर थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को दबोचा है. लुटेरी दुल्हन की शादी उसके साथियों ने 1 लाख रुपये लेकर उसकी शादी कुम्हेर थाना क्षेत्र के आजऊ में एक युवक के साथ कराई थी. दुल्हन ने ससुराल पक्ष के लोगों को खाने में नींद की गोली खिला कर उनको अचेत कर घर से सारे जेवर लेकर फरार हो गई थी.
कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव आजऊ निवासी सोहनलाल ने पुलिस में मामला दर्ज करते हुए बताया था की उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के तीन व्यक्ति उसके पास आये और उन्होंने उसके बेटे की शादी कराने की बात कही और बदले में एक लाख रुपये देने की शर्त रखी. सोहन लाल बेटे की शादी करने को तैयार हो गया और तीनो ने मिलकर पूजा नामक एक महिला के साथ उसके बेटे की शादी करवा दी.
पुलिस में कराया मामला दर्ज
विगत 19 फरवरी को दुल्हन पूजा ने घर के सभी लोगों को खाना खिलाया था, जिसमें उसने नींद की गोलियां मिला दी थी. खाना खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए और रात में पूजा घर के सभी जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. सुबह जब घर के लोगों को होश आया तो देखा पूजा घर पर नहीं थी और घर के सभी जेवरात भी गायब थे. पूजा द्वारा घर के जेवरात लेकर फरार होने के बाद सोहनलाल ने लुटेरी दुल्हन पूजा और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया.
पुलिस कार्रवाई
कुम्हेर थाना पुलिस ने मुकदमा न.114 / 24 धारा 328 ,379 ,406 , 420 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान के लिए मान सिंह एएसआई को सौंप दिया. मान सिंह एएसआई ने जांच करते हुए आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किये और मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर में कई जगह दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड और घर से चोरी करके ले गए जेवरात भी बरामद कर लिए है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी की आरोपियों ने कहां - कहां वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: वागड़ में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का कांग्रेस को झटका देने वाला बयान, क्या है हलचल?