Delhi Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, करीब 1000 करोड़ की लागत से होगा अपग्रेड
Delhi Jaipur Highway News: 7 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी हाईवे के अलग-अलग कामों का गुरुग्राम से शुभारंभ करेंगे. 4 बड़े फ्लाईओवर, 5 रोड ब्रिज और 7 छोटे ब्रिज बनेंगे.
Rajasthan News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस हाईवे का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है. कवायद का मकसद दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसों और ट्रैफिक के दबाव को कम करना है. गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते इस हाईवे पर सफर करने वालों को फायदा होगा. दिल्ली जयपुर हाईवे को 2023 तक अपग्रेड करने की योजना है. 1000 करोड़ में से 450 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है. बिलासपुर बावल कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर ,धारूहेड़ा में बाईपास और मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. चार बड़े फ्लाईओवर, पांच रोड ब्रिज और सात छोटे ब्रिज बनेंगे.
हाईवे के कामों का गडकरी 7 मार्च को करेंगे शुभारंभ
आगामी 7 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाईवे के अलग-अलग कामों का गुरुग्राम से शुभारंभ करेंगे. नेशनल हाईवे रीजनल ऑफिसर पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाईवे को अपग्रेड करने के लिए टेंडर हो चुके हैं. हाईवे का कायाकल्प करने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है. मेंटेनेंस के लिए 638 करोड़, बचे हुए काम के लिए 176 करोड़ और नए स्ट्रक्चर के लिए 326 करोड़ की राशि तय की गई है. बिलासपुर चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर पर 90 करोड़, बावल चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड़ खर्च होंगे. कापडीवास फ्लाईओवर और धारूहेड़ा के बाईपास पर कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे स्थित बिलासपुर चौक मानेसर में पिछले कई वर्षों से ट्रैफिक का दबाव है. कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.
2023 तक दिल्ली जयपुर हाईवे का होगा कायाकल्प
मानेसर में एलिवेटेड रोड, बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. हरियाणा के लोगों को भी इस प्रोजेक्ट से फायदा होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब हाईवे से जुड़े इन कामों में देरी नहीं होगी. 450 करोड़ रुपए से नेशनल हाईवे 2023 तक अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने हाल ही में जानकारी दी थी कि हाईवे के कायाकल्प होने से माल ढुलाई में आसानी होगी. मार्ग होने से उद्योगों तक माल की आवाजाही का समय घट जाएगा. इससे महाराष्ट्र, गुजरात की ओर से आने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, इस मार्ग पर उदयपुर से लेकर मुंबई तक की यातायात का दबाव रहता है. रेवाड़ी और आसपास से प्रतिदिन सफर करने वालों को सड़क मार्ग के कारण दिल्ली दूर बनी हुई है. हाईवे के कायाकल्प होने पर इन सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
UP Election 2022: वायरल फोटो पर बीजेपी ने उठाए सवाल तो शिवपाल यादव ने किया पलटवार, कही ये बात
PM Modi ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन, कहा - पहले थी तालमेल की कमी