Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पोस्टकार्ड भेजकर रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई (CBI) जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं, लोगों, मीडिया और भाजपा के दबाव में गहलोत सरकार ने रीट परीक्षा को तो रद्द कर दिया, लेकिन इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभी तक पूरा न्याय नहीं हुआ है. प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ जो धोखा हुआ है उसके दोषियों की पहचान कर, उन्हें सजा दिलाना जरूरी है.


सीएम गहलोत से किया ये अनुरोध
राठौर ने कहा कि वो पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर इस पोस्टकार्ड अभियान को चलाने की बात कहते हुए प्रदेश के युवाओं और उनके माता-पिता से भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड लिखने का आह्वान भी किया. 




राजस्थान में जारी है सियासत 
रीट परीक्षा में धांधली के पीछे राजस्थान सरकार और कांग्रेस के बड़े नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लोकसभा के बजट सत्र में भी राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने भी लोकसभा में इस धांधली की सीबीआई जांच की मांग की थी. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Hijab Controversy: हिजाब को लेकर अपत्तिजनक पोस्ट साझा करना पड़ा भारी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड


Chittorgarh: मोबाइल पर कार्टून दिखाने के बहाने पड़ोसी ने 7 साल की दिव्यांग बच्ची से किया Rape, यूं खुला राज