Rajasthan Police: नया साल (New Year) का आगमन हो रहा है. ऐसे में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कार्यरत कर्मचारियों को प्रदेश की गहलोत सरकार से अपनी बरसों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद है. पुलिस महकमे के हजारों कर्मचारी सरकार से सौगात मिलने की आस लगाए बैठे हैं. उन्हें भरोसा है कि आने वाले नए साल 2023 (New Year 2023) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पुलिसकर्मियों को हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) कहकर उपहार देंगे.
सरकार से पुलिस की प्रमुख मांगें
रफ्तार से बदलते वक्त में जिस तरह अपराध बढ़ रहे हैं, उसकी तुलना में सूबे के पुलिस महकमे में मैनपावर की कमी है. पुलिस डिमांड (Police Demand) है कि प्रदेशभर के थानों में रिक्त पद भरें जाएं. अन्य विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी कार्मिकों की ड्यूटी 8 घंटे हो. पुलिसकर्मियों को टाइम स्केल प्रमोशन और 3600 ग्रेड पे का लाभ मिले. इन मांगों को लेकर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार मांग उठाई है. लेकिन संगठन का अभाव होने से पुलिस की मांगें अधूरी हैं.
वीकली ऑफ किया शुरू
हाल ही सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश पुलिस को साप्ताहिक अवकाश (Weekly Off) की सौगात दी है. आगामी 14 जनवरी से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ मिलने लगेगा. पुलिसकर्मी यह मांग भी लंबे समय से कर रहे थे. महानिदेशक पुलिस (DGP) उमेश मिश्रा (Umesh Mishra) ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी रेंज महानिरीक्षकों (IG) एवं पुलिस अधीक्षकों (SP) को साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में इतना बड़ा है पुलिस नेटवर्क
राजस्थान प्रदेश में पुलिस का नेटवर्क बहुत बड़ा है. यहां 7 पुलिस रेंज और 2 कमिश्नरेट है. 40 पुलिस जिले और 2 जीआरपी जिले हैं. प्रदेशभर में 214 पुलिस सर्किल क्षेत्र में 861 थाने और 1215 चौकियां स्थापित है. इनके अलावा मेवाड़ भील कोर समेत 17 आरएसी बटालियन हैं. 190 आईपीएस और 850 आरपीएस के साथ हजारों पुलिसकर्मी कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें