Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां तेज, जोधपुर में बढ़ी तिरंगे वाली पगड़ी की बड़ी डिमांड
जोधपुर शहर में भी घर-घर तिरंगा फहराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बीच मारवाड़ की आन बान शान की प्रतीक पगड़ी भी इस उत्सव में ट्रेंडिंग में है.
Jodhpur News: देश में आजादी का अमृत उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में देशभर में घर-घर तिरंगा फहराने की तैयारियां चल रही है. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रशासन व राजनेता लगातार काम कर रहे हैं. घर-घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. अमृत महोत्सव में हर जगह तिरंगा तिरंगा नजर आना शुरू हो गया है. घर-घर तिरंगा के साथ अब सर-सर पर भी तिरंगा पगड़ी की तैयारी चल रही है. इसको लेकर व्यापारी वर्ग पगड़ी बनाने में जुटा हुआ है.
वहीं जोधपुर शहर में भी घर-घर तिरंगा फहराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. तिरंगे के सम्मान में घर की छतों पर तिरंगा फहराया जा रहा है. ऐसे में मारवाड़ की आन बान शान की प्रतीक पगड़ी भी इस उत्सव में ट्रेंडिंग में है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के दौरान मारवाड़ में तिरंगा पगड़ी की भी डिमांड बढ़ गई है.
पगड़ी की डिमांड बढ़ी
जोधपुर के पगड़ी बेचने वाले भगवान कलाल ने बताया कि बचपन से वो पगड़ी बांधने का काम कर रहे हैं हर वर्ष 15 अगस्त 26 जनवरी को तो तिरंगे की पगड़ी की डिमांड रहती है लेकिन इस साल आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं अमृत महोत्सव के लिए तिरंगे की पगड़ी की डिमांड बढ़ गई है जब सिर्फ तिरंगा बंदा हो तो सीना फुल जाता है आजादी के अमृत महोत्सव में हमारी भी भागीदारी बढ़ने लगी
तिरंगा फहराने के लिए बनाई टोलियां
बता दें कि इस आजादी के अमृत महोत्सव के जागरूकता अभियान में घर-घर तिरंगा फहराने के लिए टोलियां बनाई गई हैं. इस कार्यक्रम में आम लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. घरों की छतों पर तिरंगा फहराया जाने के साथ तिरंगा पगड़ी सिर पर सजे इसलिए जोधपुर बाजार व्यापारी मंडल में काफी उत्सह नजर आ रहा है. व्यापारी दीपक सोनी के साथ तिरंगा पगड़ी पहनकर टोलियां में व्यापारियों से मिल रहे है.
किस जिले में वितरित होंगे कितने झंडे
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जोधपुर संभाग के हर जिले में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत संभाग में 20 बाइ 30 के 7 लाख झंडे वितरण किए जाएंगे. संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीना ने बताया कि इसमें जोधपुर के लिए 2,17000, जालोर के लिए 10,0000, जैसलमेर के लिए 6,5000, बाड़मेर के लिए 1,28000, पाली के लिए 1,25000 और सिरोही जिले 6,5000 हजार झंडे वितरण किए जाएंगे.
उन्होंने झंडों की संख्या अनुसार देयक भुगतान राशि संभागीय नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर को जमा करवाने, झंडे विक्रय केंद्रों के माध्यम से वितरण और स्टॅाक व विक्रय रजिस्टर संधारित करते हुए सुव्यवस्थित लेखा-जोखा संधारित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें