(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Crime: '10 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे', भरतपुर के सोना-चांदी व्यापारी को अरुण फौजी गैंग की धमकी
Bharatpur News: गैंगस्टर अरुण फौजी गैंग ने भरतपुर के एक सोना-चांदी व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदल गई, लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों डीग कस्बे में दिनदहाड़े दुकानदार को कट्टा दिखाकर लूटने की कोशिश की गई, लेकिन दुकानदार ने सूझ-बूझ दिखाते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी को दबोच लिया. अब भरतपुर (Bharatpur) शहर में भी एक नामचीन ज्वैलर राजकुमार तिलकधारी को फोन कर बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. बदमाशों ने रुपये न देने पर ज्वैलर को जान से मारने की भी धमकी दी है. धमकी वाले फोन के बाद ज्वैलर राजकुमार ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दे दी है.
ज्वैलर का कहना है कि फोन करने वाले बदमाशों ने खुद को अरुण फौजी गैंग का सदस्य बताया है. फिलहाल, पुलिस ने एहतियातन तौर पर ज्वैलर के घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगालने में जुट गई है. भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर 3 के रहने वाले ज्वैलर राजकुमार गोयल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मंगलवार 19 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर गोवर्धन जा रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
इस दौरैन वह रेड क्रॉस सर्किल पहुंचे तो 11 बजकर 28 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक अजनबी नंबर से फोन आया. वहीं राजकुमार ने फोन उठाया तो, फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सेवर जेल से बोल रहा है. वह अरुण फौजी गैंग का सदस्य है और उसे दो घंटे के अंदर 10 लाख रुपये चाहिए. इसके साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि रुपये नहीं दिए तो तुम्हें गोली मार देंगे. उसके बाद आरोपी ने फिर से दो कॉल किए जिन्हें ज्वैलर ने रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद 11 बजकर 37 मिनट पर फिर कॉल आया.
ज्वैलर ने कॉल रिसीव किया तो, आरोपी ने कहा कि पैसों का क्या हुआ? जिस पर ज्वैलर्स ने आरोपी से कहा कि, तुम्हें किस बात के पैसे चाहिए तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे रंगदारी चाहिए. इसके जवाब में ज्वैलर ने कहा कि मैं गोवर्धन जा रहा हूं, तब आरोपी ने कहा, हमारा आदमी तुम्हारी दुकान पर आएगा उसे पैसे दे देना.