Udaipur-Ahmedabad DEMU Train: राजस्थान ने विधानसभा चुनाव को पांच महीने रह गए हैं. ऐसे में चुनाव आने से पहले सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी इस मामले में पीछे नहीं है. केंद्र से भी लगातार राजस्थान को बहुत कुछ दिया जा रहा है. अब राजस्थान के मेवाड़ से गुजरात को जोड़ने के लिए बड़ा तोहफा मिला है. यहां डेमू ट्रेन की शुरुआत हो गई है, जो रोजाना चलेगी. इसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने हरी झंडी दिखाकर चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) से रवाना किया है. 


इसके चलते गुजरात जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा. इससे वो गुजरात आसानी पहुंच पाएंगे और वहां से आ पाएंगे. दरअसल, कई वर्षों के इंतजार के बाद राजस्थान को गुजरात से सीधा रेलमार्ग से जोड़ने के लिए ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा हुआ था, जिसके बाद अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत की थी. इसके बाद उदयपुर से गुजरात जाने वाले यात्रियों को बस के भारी भरकम किराए से निजात मिली.


इस स्टेशन से होगी ट्रेन की शुरुआत
अब इस ब्रॉडगेज लाइन पर डेमू ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. यह चित्तौड़गढ़ से अहमदाबाद के असारवा जाएगी. चित्तौड़गढ़ से चलकर यह ट्रेन सुबह 11.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी. फिर यहां से छोटे स्टेशनों से होते हुए डूंगरपुर और फिर असारवा पहुंचेगी. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद मेवाड़ के रेल यातायात में लगातार विकास हो रहा है. क्योंकि यहां उदयपुर-अहमदाबाद तक के लिए अब तक 4 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. ट्रेन की शुरुआत करने वाले कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधन देते हुए कहा कि पूरे देश के साथ मेवाड़ और चित्तौड़ में भी बीते 9 साल में रेलवे ने ऊंचा मुकाम हासिल किया.


उन्होंने कहा कि अब उदयपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर चित्तौड़गढ़ को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा.  उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद ब्राडगेज कनेक्टिविटी के बाद चित्तौड़गढ़ चंदेरिया से अहमदबाद के लिए तीन ट्रेनें चल रही है. अब यह चौथी ट्रेन शुरू हो गई. यह ट्रेन रोजाना चित्तौडगढ़ से अहदाबाद तक चलेगी. घोसुंडा, पांडोली और नेतावल जैसे हर छोटे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा.


Rajasthan Election 2023: सीपी जोशी की टीम में उदयपुर के किसी नेता को नहीं मिली जगह, क्या टिकट दावेदारों की होड़ है वजह