(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaipur Dengue Cases: जयपुर में डेंगू के मामलों में 155 फीसदी का इजाफा, 1 मरीज की गई जान
जयपुर में 1 जनवरी से 27 सितंबर के बीच दर्ज किए गए 1,201 डेंगू के मामलों में से 730 केवल 19 दिनों में सामने आए. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है
Jaipur Dengue Cases: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 19 दिनों में डेंगू के मामलों में अचानक दोगुना इजाफा देखने को मिला है. राज्य में पहली बार डेंगू के मामलों में 155 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मलेरिया के भी होने की सूचना मिल रही है. बुधवार को साल 2022 में इस शहर में डेंगू से पहली मौत दर्ज हुई है. राजस्थान में 2022 में राज्य की पांचवीं डेंगू मौत है.
राज्य में 8 और 27 सितंबर के बीच, डेंगू के कुल 1,978 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 1 जनवरी से 8 सितंबर तक 1,603 मामले दर्ज किए गए थें. पिछले 19 दिनों में डेंगू के मामले 123 प्रतिशत बढ़ गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी यह कहा
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सभी जिलों को लार्वा विरोधी गतिविधियों को तेज करने के निर्देश जारी किए हैं. जयपुर में 1 जनवरी से 27 सितंबर के बीच दर्ज किए गए 1,201 डेंगू के मामलों में से 730 केवल 19 दिनों में सामने आए. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. क्योंकि उन्होंने उनके घरों और आसपास की जगह पर मच्छरों के प्रजनन की जांच की है.
जयपुर में मलेरिया के 8 मामले सामने आए हैं
जयपुर में 1 जनवरी से 8 सितंबर तक मलेरिया का कोई मामला सामने नहीं आया था. लेकिन 9 सितंबर के बाद पहली बार इस शहर में मलेरिया के 8 मामले सामने आए हैं. जयपुर के बाद दौसा में डेंगू के दूसरे सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 27 सितंबर तक, दौसा में 232 मामले, बाड़मेर में 185 मामले, अलवर 166 मामले, उदयपुर 161 मामले, करौली 156 मामले और टोंक 156 मामले दर्ज किए गए हैं. साल 2021 में, राज्य में डेंगू से 96 लोगों की मौत हुई थी, जो पुरे देश में सबसे दर्ज की गई मौत में सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंः