Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत के कहने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने 5 साल में एक भी काम ठीक ढंग से नहीं किया. इसलिए अशोक गहलोत सत्ता से बाहर हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जनहित के काम नहीं हुए. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज (शुक्रवार) जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब थीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का ऐतिहासिक बजट आया है.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री के कहने से कुछ नहीं होगा. राजस्थान में ट्रेन डिरेल करने की साजिश पर उन्होंने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. एयरपोर्ट से निकलने के बाद दीया कुमारी ने खेजड़ली शहीद मेले में शिरकत कर 363 पर्यावरण शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज से लगभग 300 वर्ष पूर्व अमृता देवी सहित 363 लोगों ने शहादत देकर पर्यावरण संरक्षण एवं जीव रक्षा का संदेश दिया.




अमृता देवी का बनेगा भव्य स्मारक-दीया कुमारी


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पटल पर पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को सुरक्षित बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में पर्यावरण का सबसे ज्यादा योगदान होगा. दीया कुमारी ने गुरु जम्भेश्वर भगवान की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश के लिये खुशहाली की कामना की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बिश्नोई समुदाय के योगदान को सराहा. दीया कुमारी ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलकर बिश्नोई समाज मानव सेवा का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप सरकार अमृता देवी का भव्य स्मारक बनायेगी. उपमुख्यमंत्री ने जोधपुर- खेजड़ली-जाडन फोर लेन सड़क निर्माण की घोषणा करते हुए ‘शहीद अमृतादेवी बिश्नोई के नाम पर करने की बात कही. 




ये भी पढ़ें-


'कई राज्यपाल हस्तक्षेप और राजनीति कर रहे हैं', पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर अशोक गहलोत का तंज