Rajasthan Tourism: राजस्थान में पिछले दिनों जहां कुछ विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता की घटनाएं हुईं. उसके बाद से पर्यटन मंत्रालय बेहद चौकन्ना हो गया है. इसी क्रम में आज जयपुर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने टूर ऑपरेटरों, होम स्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.


डिप्टी सीएम ने कहा कि पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक की समस्या के समाधान सहित राजस्थान को पर्यटन में नंबर एक बनाने लिए बेहतरीन सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव दिलाने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने कहा कि हम विश्व स्तरीय सेवाओं और सुविधाओं से ही राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी बना सकते हैं.


ऐसे बनाया जाएगा नंबर एक


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को पर्यटन में नम्बर एक बनाने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव मिले. जिसके लिए हम सब को राजस्थान पर्यटन की एक टीम रूप में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्रैफिक की समस्या के समाधान सहित स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाओं के विकास किया जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में इन्हीं विषयों पर चर्चा कर सुझाव दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं जो कि राजस्थान के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण हैं.


'पर्यटकों को सही जानकारी दी जाए'


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड, ड्राइवर और पर्यटकों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक इंडिविजुअल का आह्वान किया कि वे सब अपने स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए.


पर्यटकों से चर्चा करें उन्हें यहां की पर्यटन विशेषताओं के बारे में सही जानकारी दी जाये. राजस्थान में आने वाले पर्यटकों से कहा जाय कि वे राजस्थान में जिस भी पर्यटक स्थल पर जाएं वहां पर्यटन विशेषताओं का खूब आनंद लें और वहां जो कुछ भी देखें उनका फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करें. इससे राजस्थान के पर्यटन क्षेत्रों के प्रति वैश्विक स्तर पर उत्सुकता बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें- Jalore: जादू टोना के नाम पर सोने के आभूषण ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस