(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा का गोविंद डोटासरा पर पलटवार, बोले- 'कांग्रेस ने 5 साल में सिर्फ पेपर लीक कराया'
Bhilwara: प्रेमचंद बैरवा ने जाट आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंदोलन सामान्य प्रक्रिया है. हर आदमी अपने अधिकारों के लिए लड़ता है, लेकिन प्रदेश का जनमानस बीजेपी के साथ है.
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) सोमवार (5 फरवरी) को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे, जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में आई थी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन पांच साल में गोविंद सिंह डोटासरा ने केवल पेपर लीक कराए. वहीं अब बीजेपी के शासन में तीन पेपर हो चुके हैं, एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. इसी से आप कांग्रेस और बीजेपी के बीच के अंतर को समझ सकते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि बीजेपी एक संस्कारवान और राजस्थान की जनता की सेवा करने वाली पार्टी है. इसलिए राजस्थान का हर मतदाता लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 25 की 25 सीट दिलाने का काम करेगा. बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है, जबकि कांग्रेस झूठ बोलकर राजस्थान की सत्ता में आई.
कांग्रेस ने ईआरसीपी पर नहीं दिया ध्यान
आगे उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जानबूझकर कांग्रेस ने पांच साल तक ईआरसीपी को लटकाए रखा. केंद्र की मोदी सरकार बार-बार कह रहे थी, लेकिन राज्य सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही थी. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है. बीते रविवार को वह परियोजना के निरीक्षण के लिए भी गए थे. ऐसे में अब राजस्थान के 21 जिलों को आसानी से सिंचाई और पीने के लिए पानी मिल सकेगा.
अयोध्या के लिए चलेगी सीधी बस
इधर जाट आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन सामान्य प्रक्रिया है. हर आदमी अपने अधिकारों के लिए लड़ता है, लेकिन प्रदेश का जनमानस बीजेपी के साथ है. प्रदेश में रोडवेज को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने रोडवेज को बर्बाद करने का काम किया है, लेकिन हम नई बसें खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी सरकार नई बसें खरीद कर आम जनता को सुविधा देने का काम करेगी. साथ ही हर बस स्टैंड पर साफ-सफाई रखी जाएगी. वहीं अयोध्या के लिए सीधी बस की व्यवस्था भी किए जा रहे हैं.
(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)