Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स से मिले डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, बोले- 'कोचिंग ऐसा नवाचार करें कि छात्रों में स्ट्रेस न बढ़े'
Kota News: प्रेमचंद बैरवा ने कोटा में कहा कि कोचिंग और हॉस्टल संचालक राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए स्टूडेंट्स को सकारात्मक और घर जैसा माहौल देने का प्रयास करें.
![Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स से मिले डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, बोले- 'कोचिंग ऐसा नवाचार करें कि छात्रों में स्ट्रेस न बढ़े' Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa met and talked to coaching students in Kota ANN Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स से मिले डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, बोले- 'कोचिंग ऐसा नवाचार करें कि छात्रों में स्ट्रेस न बढ़े'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/204899f4342e3c3c618e3202960308a21708751947693489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने कोटा (Kota) में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने यहां कोचिंग स्टूडेंट्स से भी बात की और उनकी समस्याओं को जाना. उपमुख्यमंत्री बैरवा ने स्टूडेंट्स, अभिभावक, हॉस्टल संचालक और कोचिंग संचालकों को कहा कि स्ट्रेस न बढ़े, दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हो ऐसा प्रयास किया जाए. यहां उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान इस तरह के नवाचार करें कि स्टूडेंट्स में स्ट्रेस न बढ़े.
प्रेमचंद बैरवा ने आह्वान किया कि कोचिंग और हॉस्टल संचालक राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए स्टूडेंट्स को सकारात्मक और घर जैसा माहौल देने का प्रयास करें. इससे शिक्षा क्षेत्र में कोटा का नाम निरंतर ऊंचाईयां छुएगा. कोचिंग संस्थान संचालकों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में उनका पक्ष रखा, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित पक्षों के साथ बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा.
'हमारे सपने पूरे हो रहे हैं'
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्थान सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. साल 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में व्यवस्थित तरीके से काम किया जा रहा है. 100 दिन की कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से विकास को गति दी जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने कोटा प्रवास के दौरान कहा कि हम उस दौर में हैं, जब भारत का विश्व पटल पर मान सम्मान बढ़ा है. हमारे सपने पूरे हो रहे हैं.
'सरकार ने उठाए कड़े कदम'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब सभी आत्मनिर्भर हों, कोई भी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे, इस उद्देश्य से वंचित और अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त और कड़े कदम उठाए जाने के फलस्वरूप पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगी है. शिक्षा तंत्र में भी समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
शिक्षा और संस्कारों के साथ आगे बढ़ती जाएं छात्राएं
उपमुख्यमंत्री ने राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय और राजकीय कला कन्या महाविद्यालय भवनों का लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारा गौरव हैं. उन्होंने आह्वान किया कि वह शिक्षा और संस्कारों के साथ आगे बढ़ते हुए हर क्षेत्र में नाम रोशन करें. महाविद्यालयों में उनकी प्रतिभाओं को फलने फूलने के व्यापक अवसर मिलेंगे. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कोटा की बेटियां भी इन महाविद्यालयों के जरिए कैरियर और जीवन में सफलता की नई ऊंचाईयां छूएंगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: नर्सिंग और पैरामेडिकल अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़! CM भजनलाल ने लिया ये बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)