Rajasthan News Today: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर ही है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
एबीपी लाइव से खास बातचीत में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा उन सभी सीटों पर हम मजबूती से तैयारी कर रहे हैं और यहां पर बीजेपी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में बेहतर बजट पेश किया गया है.
उपचुनाव को लेकर किया ये दावा
डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा के मुबातिक, विधानसभा उपचुनाव में बजट का असर इन सभी सीटों पर दिखाई देगा. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बीजेपी मजबूती से चुनाव की तैयारी में लगी है. यहां पर संगठन भी बेहतर तरीके से कम कर रहा है. जिसका नतीजा बेहतर परिणाम के रूप में दिखेगा.
हालिया बजट की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "बीजेपी की भजनलाल सरकार ने बेहतर बजट पेश किया है. सभी के लिए काम हो रहा है." उन्होंने कहा, "किसी को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा."
डिप्टी सीएम ने कहा कि "हमारी सरकार ने प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किया है. सड़क और परिवहन दोनों पर तेजी से काम हो रहा है." उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान का विजन पेश किया है. जिससे पूरे प्रदेश को फायदा मिलेगा."
'छात्र संघ चुनाव पर कोई निर्णय नहीं'
राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "पिछली सरकार में पढ़ाई के लिए न तो बेहतर भवन की व्यवस्था की गई थी और न ही शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था थी. जिसको लेकर अभी हम काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "पहले प्रोफेसर, शिक्षक की भर्ती हो जाएगी तो छात्रों को बेहतर पढ़ाई मिल सकेगी. इसके बाद सरकार कुछ निर्णय ले पाएगी." प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.
प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "राजस्थान सरकार जो भी निर्णय लेगी उस पर काम किया जाएगा. पहला काम बेहतर शिक्षा देना है." उन्होंने कहा, "राजस्थान में अभी शिक्षा के बेहतर पहलू पर काम किया जा रहा है. जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो."
ये भी पढ़ें: स्कूल में अब ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे छात्र, उदयपुर की घटना के बाद भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला