'लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर कहां-कहां से कितनी शिकायतें...,' राजस्थान के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि लाउडस्पीकर को लेकर कमेटी बनाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट के बाद सख्त कानून भी लाया जाएगा.

Prem Chand Bairwa On Loudspeakers: राजस्थान में लाउडस्पीकर के शोर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के हवामहल से विधायक बाल मुकंद आचार्य के बयान के बाद शुरू हुई. जो थमने का नाम नहीं ले रही है. लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी भी हो रही है. राजनीतिक गलियारों में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति गरमा रही है. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कहा था कि लाउडस्पीकर को लेकर हम सख्त कानून बनाएंगे. और अब राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी साफ कर दिया है कि लाउडस्पीकर को लेकर कमेटी बनाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट के बाद सख्त कानून भी लाया जाएगा.
राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा आज जोधपुर दौरे पर रहे इस दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर जो बात सामने आ रही है. उसको लेकर हम एक कमेटी बनाएंगे. उसमें लाउडस्पीकर की आवाज से परेशानी को लेकर कहां-कहां से कितनी कितनी शिकायतें आ रही हैं. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उसकी समीक्षा करेंगे. उसके बाद हम तय करेंगे कि इस पर कुछ नियम बनाने हो या कानून बनाना हो उस पर निर्णय लिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो इस पर कानून भी बनाएंगे.
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि आज होली का समय मिलन लूणी विधायक व कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने क्षेत्र लूणी जोधपुर में रखा गया था. हमने राजनीतिक सौहार्द की नई शुरुआत की है. सबका साथ सबका विकास के अनुसार हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. विपक्ष के सभी नेताओं को सभी राजनीतिक दल को हम साथ लेकर चलने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके. इसी मंच पर लूणी के कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबू मलखान सिंह बिश्नोई भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 'CM इन्हें सुरक्षा दे दें या फिर इनका इलाज...', गोविंद डोटासरा ने बालमुकुंद आचार्य को बताया 'नमूना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
