Rajasthan Latest News: राजस्थान में सार्वजिक बसों के संचालन की बड़ी तैयारी हो रही है. बीते सालों में जहां-जहां बसों का संचालन कम हुआ है वहां पर जायजा लिया जा रहा है. उन क्षेत्रों में बसों के संचालन पर काम किया जा रहा है. परिवहन मंत्री डॉक्टर प्रेम चन्द बैरवा ने कहा कि सीकर में बस चलाने की मांग को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बंद मार्गों पर फिर बस का संचालन शुरू किया जाएगा. 


परिवहन मंत्री ने बताया कि साल 2019 से 2024 की अवधि में राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो द्वारा सीकर-नावां-अजमेर, सीकर-रोहतक-देहली, सीकर-लाडनूं-कोछोर-चूरू, सीकर-लाडनूं-डीडवाना और सीकर-फतेहपुरा-शाहपुरा-डीडवाना मार्गों पर संचालन बंद कर दिया गया था. 


बीते पांच साल में मिले इतना राजस्व
इससे पहले विधायक गोरधन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी सीकर के क्षेत्राधिकार में बीते पांच सालों यानी जुलाई 2019 से जून 2024 में कुल 71,830 वाहनों के चालान बनाए गए. इनसे कुल राजस्व 3593.66 लाख रुपये प्राप्त हुआ. इस अवधि में कुल 2052 वाहन जब्त किए गये, जिनमें से कुल 30 वाहनों की नीलामी से कुल 34.08 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया. 


वहीं इस अवधि में वाहनों के चालान, जब्ती और जब्त वाहनों की नीलामी से कुल 3627.74 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया. परिवहन मंत्री ने बताया कि सीकर-नावां-अजमेर और सीकर-लाडनूं-डीडवाना मार्गों पर निगम के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि निगम के पास नई बसें उपलब्ध होने पर शेष तीनों मार्गों सीकर-रोहतक-देहली, सीकर-लाडनूं-कोछोर-चूरू और सीकर-फतेहपुरा-शाहपुरा-डीडवाना मार्गों पर बसें संचालित की जाएंगी. वहीं पूर्वी राजस्थान की ERCP की तर्ज पर अब पश्चिमी राजस्थान में भी WRCP की मांग तेज हो गई है. ओसियां से भाजपा के विधायक भैराराम चौधरी के बाद अब बीजेपी के ही विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने विधानसभा में WRCP को लेकर सवाल उठाया.



ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के जरिए RPF ने 84 हजार से ज्यादा बच्चों को बचाया, घर से भागने वालों की संख्या अधिक