रील बनाने के लिए डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के बेटे को पुलिस का एस्कॉर्ट, वीडियो वायरल
Prem Chand Bairwa Son Video viral: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे की एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर उनके बेटे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने और पुलिस एस्कॉर्ट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर बैरवा के बेटे को खूब ट्रोल कर रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक खुली जीप में चार युवक दिखाई दे रहे हैं. जिसमें से एक उप-मुख्यमंत्री का बेटा और उसकी साइड वाली सीट पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बताया जा रहा है. वे खुली जीप में जयपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं. वहीं उसके पीछे राजस्थान पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है. इस दौरान जीप में सवार युवक ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
WATCH | रील के चक्कर में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा के बेटे ने तोड़ा ट्रैफिक नियम @akhileshanandd | | https://t.co/smwhXURgtc #Rajasthan #PremchandBairwa #TrafficRules #LatestNews pic.twitter.com/EvQSv15537
— ABP News (@ABPNews) September 27, 2024 [/tw]
लोगों ने की जांच की मांग
जो गाड़ी उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे को एस्कॉर्ट कर रही है वो परिवहन विभाग के नाम से रजिस्टर्ड है. परिवहन विभाग उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के ही अधीन आता है. ऐसे में मामले को गंभीर बताते हुए लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने सुविधाओं का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है और गुस्सा भी जता रहे है. इसके साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
कुछ का कहना है कि आखिर किस आधार पर नेताओं के बच्चों को ये छूट दी जा रही है. वो किस पद है जो उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट कर रही है. फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: BJP विधायक ने कांग्रेस से अलग हुए पार्षदों को गंगाजल से किया 'शुद्ध', गोमूत्र भी पिलाया