राजस्थान के डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा के बेटे का कटा चालान, वायरल वीडियो के बाद एक्शन
Prem Chand Bairwa: बेटे के वायरल वीडियो पर पिछले दिनों राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा था कि वह बच्चा है, अभी छोटा है. मैंने उसे इस तरह का बर्ताव दोबारा न करने की सलाह दी है.
Prem Chand Bairwa News: राजस्थान के परिवहन विभाग ने उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को नियमों के उल्लंघन के मामले में 7000 रुपये के जुर्माने का चालान भेजा है. दरअसल, बैरवा के बेटे का एक 'मॉडिफाइड' गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद अब चालान काटा गया है.
परिवहन विभाग ने बैरवा के बेटे पर वाहन में अनधिकृत 'मॉडिफिकेशन' कराने के लिए 5,000 रुपये, सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1,000 रुपये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
गाड़ी के मालिक को भी नोटिस
वाहन के मालिक पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को भी एक अक्टूबर को नोटिस जारी कर मोटर वाहन कानून के तहत सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था.
दरअसल बैरवा व स्थानीय कांग्रेस नेता भारद्वाज के बेटों की 'मॉडिफाइड' गाड़ी चलाते हुए एक रील पिछले सप्ताह वायरल हो गई थी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.
WATCH | रील के चक्कर में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा के बेटे ने तोड़ा ट्रैफिक नियम @akhileshanandd | | https://t.co/smwhXURgtc #Rajasthan #PremchandBairwa #TrafficRules #LatestNews pic.twitter.com/EvQSv15537
— ABP News (@ABPNews) September 27, 2024
वीडियो में क्या था?
इस रील में बैरवा के बेटे के साथ वाहन की आगे की सीट पर भारद्वाज का बेटा व पीछे दो लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. वाहन के मालिक की पहचान भारद्वाज के बेटे के रूप में की गई. पुलिस की बत्ती लगी राजस्थान सरकार की एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी.
प्रेम चंद बैरवा ने सफाई में क्या कहा?
वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद बैरवा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि जब से वह उप-मुख्यमंत्री बने हैं, उनके बेटे को धनी लोगों से मिलने-जुलने और उनकी लग्जरी कारों को देखने का अवसर मिला है.
बैरवा ने कहा था, ‘‘मेरा बेटे के स्कूल में कई बच्चे उसके दोस्त है. मैं माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद, अगर धनी लोग मेरे बेटे को अपनी कारों में बैठने की अनुमति देते हैं और उसे लग्जरी कारें देखने का मौका देते हैं, तो मैं उनका आभारी हूं.’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा अभी कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने की उम्र तक नहीं पहुंचा है और उसके साथ जो वाहन है वह केवल सुरक्षा के लिए है.
दूदू विधानसभा सीट से विधायक बैरवा ने कहा, ‘‘पुलिस वाहन सुरक्षा के लिए पीछे था. अगर लोग इसे अलग तरह से समझते हैं, तो यह उनका दृष्टिकोण है लेकिन मैं अपने बेटे या उसके दोस्तों को दोष नहीं देता.’’ हालांकि, बाद में बैरवा ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी की छवि खराब हो.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह बच्चा है, अभी छोटा है. मैंने उसे इस तरह का बर्ताव दोबारा न करने की सलाह दी है.’’ उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है, उनके परिवार में केवल एक जीप है जो उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है.