Rajasthan News Today: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते विवाद शुरू हो गया है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम के बेटे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने और पुलिस एस्कॉर्ट का गलत इस्तेमाल के आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ सियासी दलों ने भी डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर निशाना साधा है.
इस मामले में अब उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बयान सामने आया है. बेटे के पुलिस एस्कॉर्ट के गलत इस्तेमाल के सवाल पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बेटा अभी सीनियर स्कूल में पढ़ता है, उसके में स्कूल बच्चे हैं, जो आपस में दोस्त हैं. जो सिर्फ दोस्ती में साथ घूम रहे थे. उन्होंने इस पूरे मामले में अपने बेटे को दोषी ठहराने पर नाराजगी जताई.
पीएम को डिप्टी सीएम ने दिया धन्यवाद
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यावाद देते हुए कहा कि उन्होंने मेरे जैसे व्यक्ति को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अगर को कोई मेरे बेटे को भारी पैसे वाले लोग साथ बैठाते हैं, या उसको गाड़ी में बैठा लिया तो उसने भी एक अच्छी गाड़ी देखने का मौका दिया है.
प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "अभी वह बच्चा है और 18 साल का भी नहीं हुआ है. लेकिन जो लोग मौका दे रहे हैं मैं उनको भी धन्यावद देना चाहूंगा कि अब मेरे उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वहां तक भी मेरे बच्चे को पूछने लगे हैं."
'ट्रैफिक नियमों का नहीं हुआ उल्लंघन'
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से जब पूछा गया कि उनके पास परिवहन विभाग है और आपका बेटा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, इस पर उन्होंने उल्टा सवाल पूछ लिया कि ट्रैफिक नियमों की कहां धज्जियां उड़ी हैं? प्रेमचंद बैरवा ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोपों को सिरे खारिज किया.
'सिक्योरिटी में चल रही थी पुलिस गाड़ी'
पुलिस एस्कॉर्ट के सवाल पर अपने बेटे के बचाव करते हुए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "मेरे बच्चे की सिक्योरिटी के लिए पीछ चल रही थी पुलिस की गाड़ी न कि एस्कॉर्ट कर रही थी."
उन्होंने कहा, "यह लोगों की भावना है, उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. हालांकि वो अगर ऐसा कर रहे हैं तो करें, लेकिन इसके लिए मैं बच्चों को दोष नहीं दे रहा हूं. वह स्कूल के दोस्त के साथ थे, इसमें कोई गलत बात नहीं थी."
क्या है मामला?
दरअसल, एक वायरल वीडियो में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे समेत चार युवक खुली जीप जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जीप में सवाल इन चार युवकों में से एक उपमुख्यमंत्री का बेटा और उसकी बगल वाली सीट कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बताया जा रहा है.
इस खुली जीप के राजस्थान पुलिस गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है. जीप में सवार युवकों के जरिये ट्रैफिक नियमों को खुले तौर उल्लंघन करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल खड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें: भरतपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों को लाठी डंडों से पीटा? CET परीक्षा देने जा रहे थे अलवर