BJP Leader Attack On Congress: राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार (23 फरवरी) को कोटा पहुंचे. सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शिरकत करने कोटा आए उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में सर्किट हाउस में जहां कांग्रेस सरकार पर हमला बोला वहीं अपनी योजनाओं को गिनाया.
इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर भी उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक-एक जनता जानती है कि किस तरह से दूसरे सीएम और पीएम ने काम किया है. मोदी सरकार की योजनाएं उनके द्वारा किए गए कार्य, उनके द्वारा लिए गए निर्णय से आज पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान गौरव बड़ा है.
2047 में नम्बर वन होगा भारत
उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अपना दायित्व निभाएगा. मुझे कोटा की जिम्मेदारी मिली है, उसी के तहत बैठक का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा विजन है प्रधानमंत्री का सपना है की लास्ट की लाइन में खड़े हुए व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे और उसे मुख्य धारा में जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि 2047 में हम विकसित भारत बनाएंगे और नंबर वन भारत होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनेगी और हम 400 सीट पार करेंगे.
'कांग्रेस के समय होते थे पेपर लीक'
पेपर लीक वाले मामले पर उन्होंने कहा कि एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, हमने चार परीक्षा करवा दी है. जब से बीजेपी की सरकार बनी है, एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है. पुलिस द्वारा स्टूडेंट को नहीं ढूंढने, कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को बख्शने वाले नहीं है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. अगर कुछ हुआ है तो कमेटी बनाकर उसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने 100 दिन की कार्ययोजनाओं पर भी कहा कि हम स्टेप वाइज स्टेप काम कर रहे हैं और जो हमने बोला है वह करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बूंदी में ईंट भट्टे पर चारपाई बिछाकर सो रहे थे दो भाई, जहरीली गैस से घुटा दम, दोनों की मौत