Rajasthan Legislative Assembly: राजस्थान (Rajasthan) के 15वीं विधानसभा (Assembly) का सत्र चल रहा है विधानसभा के सदस्य सदन में महत्वपूर्ण विषय और विकास को लेकर चर्चाएं करते है और बिल पास किये जाते है लेकिन राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के सदन में गधों के विषय पर चिंतन और मनन के साथ रिसर्च चल रहा है सदन में सबसे ज्यादा मंत्रियों, विधायकों और दिग्गज नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा हुई.
जहां विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod) ने सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था वहीं आज एप्रोप्रिशन बिल पर चर्चा के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारीयों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया. एप्रोप्रिशन बिल पर बहस के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए राजेंद्र राठौड़ ने गधों से चर्चा शुरू की और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तंज कसा कि, 'जहां-जहां गधे कम हो रहे हैं, वहां कांग्रेस हार रही है.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
गधों और कांग्रेस का ही नहीं सकता गठजोड़
इस बीच सभापति जेपी चंदेलिया ने राठौड़ को रोका और कहा कि इन शब्दों का उपयोग ना करें. इस पर राठौड़ ने कहा कि गधों और कांग्रेस का गठजोड़ हो ही नहीं सकता. मुझे तो चिंता है कि जहां-जहां गधे कम हो रहे हैं, वहां कांग्रेस हार रही है. इस बीच पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने बी.डी. कल्ला ने संस्कृत में श्लोक पढ़ दिया.
गधों की संख्या में आई है कमी
दोनों विधेयकों पर चर्चा के दौरान राठौड़ ने कहा कि आश्चर्य है कि राजस्थान में ऊंट और गधों की संख्या में कमी आई है. साल 2012 में राजस्थान में 81468 गधे थे, जो 2019 में 23374 रहे गए. मतलब 71 प्रतिशत की कमी हुई है यही स्थिति ऊंटों में भी रही राजस्थान में इनकी संख्या 34 प्रतिशत कम हो गई देश में गधों की संख्या कहां कम हुई, ये देखा तो आश्चर्य हुआ कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मतलब जिन राज्यों में चुनाव हुए इन राज्यों में से 90 सीटों में से महज 55 सीट ही कांग्रेस के पास आई.
राठौड़ ने कहा मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि जहां आप सिकुड़ते चले गए, उन राज्यों में गधे भी कम होते गए उत्तर प्रदेश में साल 2012 में 57000 गधे थे, जो अब घटकर 16000 रह गए. वहीं, पंजाब में 2000 गधे थे, जो अब 471 ही रह गए. इस बीच सभापति जेपी चंदेलिया ने राठौड़ को रोका और कहा कि इन शब्दों का उपयोग ना करें. तब राठौड़ ने कहा ऐसा कदाचित नहीं है. इस बीच राठौड़ की बात पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने संस्कृत श्लोक पढ़ा.
वार पलटवार का दौर रहा जारी
राठौड़ जब सदन में व्यंगात्मक तरीके से कांग्रेस पर गधों के आंकड़ों को लेकर कटाक्ष कर रहे थे तब सदन में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि आपको नहीं पता देश में सर्वाधिक गधे गुजरात में हैं. वहां तो मोदी जी गधों को पसंद भी करते हैं, लेकिन आप खिलाफत क्यों कर रहे हैं. तब राठौड़ ने कहा कि मुझे चिंता है कि पहले गधों के सींग गायब होते थे, लेकिन यहां तो गधे ही गायब हो रहे हैं. दो साल बाद जब चुनाव होगा तब यहां क्या होगा.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: दलित महिला से गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने कहा- हुई है मारपीट और छेड़छाड़ Rajasthan: दलित महिला से गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने कहा- हुई है मारपीट और छेड़छाड़