Rajasthan Jaisalmer Desert Festival: देश दुनिया में विख्यात मरू महोत्सव (Maru Mahotsav) का आगाज पोकरण में रविवार को शोभायात्रा के साथ हुआ. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के जरिए मरू संस्कृति की परंपराओं को प्रदर्शित किया गया. शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज, महिला टुकड़ी, बालिकाओं और महिलाओं की मंगल कलश यात्रा समेत तमाम झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. रास्ते भर कलाकारों के समूहों ने कालबेलिया, अश्व, कच्छी घोड़ी और गैर लोक नृत्यों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 


सीएम गहलोत ने किया ट्वीट 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी मरू महोत्सव को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''जैसलमेर में मरू महोत्सव आरंभ हो रहा है. यह मेला राजस्थान की संस्कृति की झलक तो दिखलाता ही है, आतिथ्य की परंपरा को भी चरितार्थ करता है. महोत्सव के आयोजन के लिये मेरी शुभकामनायें.''




समारोह में परिवर्तित हो गई शोभायात्रा
मरू महोत्सव का आगाज को लेकर आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई. प्रदेश सरकार के अल्प संख्यक मामलात, वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने एक समारोह में झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा को रवाना किया.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: मांग पूरी होने पर BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खत्म किया धरना, जानें पूरा मामला  


Rajasthan में महिला ने 2 बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम