Rajasthan Latest News: यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में जा रहे राजस्थान से श्रद्धालुओं को ठगों से बचने के लिए पुलिस ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसमें लोगों को सतर्क रहने के कई तरीके बताए गए हैं. जैसे फर्जी लिंक और वेबसाइट के द्वारा होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है.
राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी वेबसाइट और लिंक से सतर्क रहने की आवश्यकता है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए कॉन्टेक्ट नंबरों और अधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग कराएं. इस मामले में महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी का कहना है कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
क्या है निर्देश?
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कुंभ क्षेत्र में बने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, टेंट और कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है और इसके चलते ऑनलाइन बुकिंग को लेकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. साइबर ठगों द्वारा सस्ते दामों पर होटल, धर्मशाला, टेंट और कॉटेज की बुकिंग कराने के नाम पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को फर्जी लिंक और वेबसाइट के जरिए ठगी का शिकार बनाकर लोगों से एडवांस के नाम पर धनराशि प्राप्त कर साइबर धोखाधड़ी कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट की दी गई जानकारी
प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा जारी लिंक में उल्लेखित होटल, धर्मशाला, कॉटेज और गेस्ट हाउस से ही एडवास बुकिंग करवाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम की अधिकृत वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Kota News: हत्या या आत्महत्या? कोटा में कमरे में मृत मिला कोचिंग टीचर, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस