Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में एक देवरानी ने अपनी जेठानी पर ससुराल में चोरी करने आरोप लगाया है. देवरानी का आरोप है कि उसकी जेठानी घर में रखे हुए एक लाख रुपए, लाखों के जेवर और जमीन जायदाद के कागज लेकर अपने पीहर भाग गई है. फिलहाल महिला की शिकायत करने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ये है पूरा मामला


ब्यावर क्षेत्र के रूढाणा केम्बरिया गांव निवासी नरेंद्र सिंह रावत की पत्नी ललिता रावत ने अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि उसके ससुराल में पति-पत्नी, बच्चे और जेठानी लंबे समय से साथ रहते हैं. 23 मार्च 2020 को जेठ जसवंत सिंह का निधन होने के बाद जेठानी प्यारी रावत का खर्च भी नरेंद्र वहन कर रहे थे. जेठानी की कोई संतान नहीं है इसलिए पीहर पक्ष के बहकावे में आकर वो 28 जनवरी 2022 को अपने ही ससुराल में चोरी कर पीहर भीम भाग गई है. वारदात के वक्त परिवार के सभी लोग खेत गए हुए थे. शाम को लौटे तो घर की अलमारी के ताले टूटे हुए थे और प्यारी गायब थी.


Sitapur News: अस्पतालों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पहुंचे सीतापुर तो मिली ये खामियां


सोने-चांदी के जेवरात और नकदी हुई आरोप


देवरानी ने जेठानी पर आरोप लगाया कि वो सोने का एक तोला वजनी बोर, सोने की आधा तोला वजनी झुमरियां, आधा किलो चांदी का कंदौरा, 400 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब, 500 ग्राम चांदी का टडका, 200 ग्राम चांदी की चूड़ियां, एक सोने का लौंग, एक तोले सोने का मंगलसूत्र, दो तोला सोने की झालरी, रखड़ी, झुमरियां, कानों के टोप्स, ढाई तोला सोने का हार, एक तोले सोने की दो अंगूठियां सहित लाखों रुपए के आभूषण चुराकर ले गई. आरोपी महिला अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख पांच हजार रुपए नकद, जमीन के दस्तावेज, गाड़ी की चाबियां, मोबाइल फोन, एलसीडी कलर टीवी भी चुराकर ले गई.


न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला


वहीं वारदात के बाद नरेंद्र ने अपनी भाभी से बात की तो वो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने लगी. इस पर पीड़ित ने जवाजा थाने पहुंचकर शिकायत दी लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. फिर मामले में 6 अप्रैल 2022 को अजमेर एसपी से भी न्याय की गुहार की. लेकिन उन्होंने भी इसपर ध्यान नहीं दिया. पुलिस से परेशान होकर अब पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर किया. सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. इस पर जवाजा थाना पुलिस ने अब मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है.


Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर की थी हत्या, अब पुलिस ने किया पर्दाफाश