Kota News: दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि नीट और आईआईटी की कोचिंग में पुलिसकर्मियों के बच्चों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि कोटा के पांच कोचिंग संस्थानों ने स्वीकृति दी है. पुलिस कर्मियों के परिवार के लिए कोटा शहर में कई सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. पुलिस विभाग के साथ कोटा के कोचिंग संस्थान और उद्योग जगत भी आगे आए हैं. एक और स्वीमिंग पुल की सौगात मिलने वाली है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम भी बनकर तैयार हो गया है. पुलिस के जवान तैराकी और क्रिकेट में हुनर दिखा सकेंगे. पुलिस महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया.


डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को किया प्रेरित


दो करोड़ की लागत से बनाए अत्याधुनिक बैरक का लोकार्पण भी हुआ. बैरक में 100 से ज्यादा जवान रह सकेंगे. पुलिस लाइन में नगर विकास न्यास के सौजन्य से एक स्विमिंग पुल का निर्माण स्वीकृत किया गया है. 90 लाख रुपए की लागत से बननेवाले स्विमिंग पुल में पुलिसकर्मियों के परिवार भी तैराकी कर सकेंगे. कोटा रेंज के पुलिस कर्मियों से पुलिस महानिदेशक ने व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित भी किया.


Udaipur News: हाथ पैर नहीं करते काम फिर भी शतरंज में माहिर है ये बच्चा, बड़ों-बड़ों को दे चुका है मात


पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम


लाठर ने जवानों से पुलिस आचार संहिता को दैनिक क्रियाकलापों में शामिल करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने बच्चों की शिक्षा पर फोकस करना होगा. समारोह में महिला कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुषमा के परिजनों को 10 लाख का चेक सौंपा गया. कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में सुषमा की मौत हो गई थी. परिवार की आर्थिक सहायता के लिए पुलिस कर्मियों ने 10 लाख इकट्ठा किया था. पुलिस लाइन में नवनिर्मित बैरिक का उद्घाटन, स्विमिंग पुल का शिलान्यास, यूआईटी ऑडिटोरियम में पदक वितरण समारोह, रेंज स्तरीय संपर्क सभा का आयोजन हुआ. 


Sachin Pilot News: कोटा में सचिन पायलट का जबरदस्त स्वागत, सियासी गलियारों में मची हलचल