Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में शनिवार (25 नवंबर) को होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने और निष्पक्ष, निर्विघ्न और स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.


पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने समस्त मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन निर्धारित समय तक आश्वस्त और निर्भीक होकर संबंधित मतदान केंद्र पर वैध मतदाता पहचान पत्र के साथ वोट देने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सुबर 7 बजे से शाम 6 बजे के मध्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सजग और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में व्यवस्थित, भय मुक्त और स्वच्छ वातावरण उपलबद्ध करवाने के लिए पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स सहित अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं


चुनाव में 18 राज्यों के सशस्त्र बल टीमें रहेंगी तैना 
वोटिंग के दिन किए गए सुरक्षा इंतजामों का जिक्र करते हुए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि "निर्विघ्न और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करवाने के लिए 70 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड्स, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड्स, आरएसी की 120 कंपनियां, केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल की कंपनियां सहित 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल एक लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जा रहे हैं." उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बलों द्वारा निरंतर फ्लैग मार्च और जन संपर्क स्थापित कर मतदाताओं में विश्वास पैदा किया जाएगा. वोटिंग के दिन अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और आसूचना विकसित करने के लिए सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों आदि को भी सक्रिय किया गया है. आपराधिक और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है.  


1300 से अधिक क्विक रिस्पांस टीमें करेंगी गश्त
महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के सभी 52139 मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स तैनात किए गए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1300 से अधिक क्विक रिस्पॉन्स टीम गश्त कर सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी. अति संवेदनशील क्षेत्रों में अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ी अतिरिक्त स्ट्राइक फोर्स के रूप में तैनात की गई है. अवैध और प्रलोभन सामग्री के वितरण, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अर्ध-सैनिक बलों के अलावा फ्लाइंग स्क्वाड कार्य करेंगी. उन्होंने बताया कि 5 पड़ोसी राज्यों से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा पर स्थापित 276 चेक पोस्ट पर अवैध सामग्री और अवांछनीय व्यक्तियों के कड़ी निगरानी रखी जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: 'खोखले वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की विदाई तय...', चुनाव से पहले वसुंधरा राजे का कांग्रेस पर निशाना


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply