Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में सांसद मनोज राजोरिया के नेतृत्व में धौलपुर जिला मुख्यालय पर विद्युत निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. सांसद और जिला बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जमीन पर बैठकर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय गुप्ता के साथ वार्ता करने लगे थे.


वार्ता के दौरान ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया ने अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय गुप्ता के चेहरे पर कालिख लगा दी. अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख लगाते ही वहां हड़कंप सा मच गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता को उनके कार्यालय में पहुंचाया. 


जानकारी के अनुसार धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे . सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग के कार्यालय पर पुलिस को  लगाया गया था.


प्रदर्शन करने के दौरान ही अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय कार्यालय से बाहर आकर बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर वार्ता कर रहे थे की उसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया ने अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख लगा दी. अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिखकालिख लगाने के बाद हड़कंप सा मच गया. पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिए और अधीक्षण अभियंता को तुरंत उनके कार्यालय में सुरक्षित पहुंचाया गया. 


क्या कहना है पुलिस का 
धौलपुर सर्किल सीओ सुरेश सांखला ने बताया है की आज करौली -धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा था उसी दौरान अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख लगाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने पहले ही स्थिति को संभाल लिया था और अधीक्षण अभियंता को सुरक्षित उनके कार्यालय पर पहुंचाया गया है. 


क्या कहना है बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के धौलपुर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया का कहना है की आज युवा मोर्चा धौलपुर द्वारा अधीक्षण अभियंता का घेराव करने का काम किया है. उसी दौरान अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख पोती है. उनका मुंह काला किया है. आगे भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट विधायकों का मुंह काला करने का काम युवा मोर्चा का कार्यकर्त्ता करेगा और बिजली विभाग बिजली कटौती को बंद करे नहीं तो अधीक्षण अभियंता सहित सारे अधिकारियों का मुंह काला करने का काम हम करेंगे युवा मोर्चा के साथी करेंगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कुलदीप जघीना हत्याकांड में एसआईटी ने 11 पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी, निलंबित किए गए