Rewarded Criminal Arrested In Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस को सरमथुरा थाने का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर जिस पर दिल्ली ,जयपुर ,करौली और धौलपुर में 43 मुकदमे दर्ज है. वह चोरी ,लूट ,नकबजनी ,और हथियार सप्लाई करने का आरोपी हैं, जिस पर जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था और धौलपुर पुलिस द्वारा 15 हजार का इनाम घोषित था. कुल 40 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. 


जानकारी के अनुसार सरमथुरा थाना के हिस्ट्रीशीटर और 40 हजार के इनामी बदमाश भगवान दास के पुत्र बाबूलाल की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस कांस्टेबल हल्के सिंह ,अशोक सिंह और मनोज को सुचना मिली थी की रामसागर ताल के पास जंगल में खंडरनुमा बिल्डिंग में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में इनामी बदमाश छुपा हुआ है. 


कांस्टेबल ने एडीएफ एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को सुचना की जानकारी दी, जिसपर एएसपी राजावत और बाड़ी थानाधिकारी विजय सिंह ने पुलिस जपते के साथ खंडरनुमा बिल्डिंग की घेराबंदी कर आरोपी भगवान दास को दबोच लिया.


क्या कहना है पुलिस का 
एएसपी एसीएफ देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया है की 40 हजार का इनामी बदमाश भगवान दास पुत्र बाबू लाल काफी दिनों से फरार चल रहा था. बदमाश भगवान दास सरमथुरा थाने का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर दिल्ली ,जयपुर ,करौली और धौलपुर में 43 मुकदमे दर्ज है. वह चोरी ,लूट ,नकबजनी ,और हथियार सप्लाई करने का आरोपी हैं. जिस पर जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था और धौलपुर पुलिस द्वारा 15 हजार का इनाम घोषित था.


इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
कुल 40 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस टीम को काफी दिन से तलाश थी. पुलिस की टीम को देर रात मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर क्षेत्र में एक खण्डारनुमा बिल्डिंग आरोपी भगवान दास में छुपा हुआ है. सुचना पर सुबह एडीएफ एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत एडीएफ टीम के साथ और बाड़ी थानाधिकारी विजय सिंह पुलिस थाना बाड़ी के जाप्ता के साथ रामसागर क्षेत्र में खंडरनुमा बिल्डिंग की घेराबंदी कर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.


एक अवैध कट्टा और 8 जिन्दा कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी भगवान दास से एक अवैध कट्टा और 8 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये है. इससे पहले भी आरोपी भगवान दास हथियार सप्लाई और लूट चोरी में वंचित रहा है और कई बार इसकी गिरफ़्तारी भी हुई है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में CRPF में अनुकंपा पर नहीं मिली नौकरी, पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक फिर...