Rajasthan: धौलपुर पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप, 80 बाइक और 12 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
Dhaulpur Police: धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में बाइक, ट्रैक्टर- ट्राली जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने कई बजरी माफियाओं को गिरफ्तार भी किया है.
Dhaulpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले (Dhaulpur District) में बजरी माफियाओं अंकुश लगाने के लिए, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने विशेष कार्रवाई की. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा (Bachan Singh Meena) के नेतृत्व में शनिवार और रविवार को धौलपुर जिले के 15 पुलिस थानों की टीम ने आरएसी जाब्ता के तहत कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरोली के पुरा में बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर, बजरी माफियाओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान मौके से ट्रैक्टर और बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है.
बताया गया है की जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में बजरी माफियाओं के साथ, गैर कानूनी हथियारों और जिले के नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार सुबह करीब 15 पुलिस थानों की टीम और आरएसी का जाब्ता के साथ, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरोली का पुरा में बदमाश और बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो दर्जन बाइक, दो ट्रैक्टर और तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है. पुलिस की अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.
क्या कहना है पुलिस का?
एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा ने बताया है कि, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले की 15 थाना प्रभारियों और आरएसी की टीम के साथ बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी गई है. अवैध बजरी के कारोबारियों के ठिकानों से लगभग 80 बाइक, एक दर्जन ट्रैक्टर- ट्राली और कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.
बचन सिंह मीणा ने आगे बताया है कि अधिकांश बजरी माफिया पुलिस की रेड देख फरार हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने ने बताया कि बदमाश और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. जब्तशुदा वाहन और हिरासत में लिये गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: SOG की एडिशनल एसपी ने रिश्वत में मांगे 2 करोड़ रुपये, ACB ने जाल बिछाकर ऐसे दबोचा