Rajasthan: धौलपुर की अनोखी शादी, हाथी पर सवार होकर आया दूल्हा, फूफा बैठे ऊंट पर, तो घोड़ी पर पहुंचा बड़ा भाई...
Dholpur Unique Wedding: कोटला निवासी मुस्लिम परिवार की शादी की जबरदस्त चर्चा हो रही है. हाथी, ऊंट और घोड़ी पर सवार होकर बारात निकली. शादी के बाद दूल्हा दुल्हन ने उमरा पर जाने का फैसला किया है.
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर की अनोखी शादी चर्चा में है. दूल्हा हाथी पर सवार होकर निकाह कराने माया पैलेस पहुंचा. भाई और बहनोई घोड़ी पर बैठकर निकाह स्थल पहुंचे. बारात में दो-दो घोड़ों वाली तीन बग्गियां भी शामिल थीं. शादी समारोह में बैंड, बाजे और फिल्मी गानें नहीं बजाए गए. नातिया कलाम पेश कर शादी को अनोखा बनाने की कोशिश की गई. बारात कोटला से शुरू होकर पटपरा रोड, कामाक्षी आईटीआई रोड, वाटर वर्कस, घंटाघर, नगर परिषद होते हुए माया पैलेस पहुंची. माया पैलेस पहुंचने पर बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया.
हाथी, घोड़े और ऊंट पर निकली धूमधाम से बारात
कोटला निवासी मुस्लिम परिवार सूफी मोहम्मद इसराइल फसाहती के बेटे सूफी इमरान हसन इसराइल की शादी की चर्चा चारों ओर हो रही है. धूमधाम के साथ बारात में हाथी, घोड़े और ऊंट को देखकर देखनेवालों की भीड़ लग गई. माया पैलेस में निकाह समारोह को अंजाम दिया गया. सूफी इमरान हसन इसराइल का निकाह बटऊपुरा निवासी शरीफ खान की बेटी शाहीन के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया. दूल्हा दुल्हन हनीमून मनाने नहीं जाएंगे. उन्होंने धार्मिक यात्रा करने का फैसला किया है.
हनीमून पर जाने के बजाए दुल्हा-दुल्हन करेंगे उमरा
दूल्हा दुल्हन और दूल्हे की मां 29 दिसंबर 2022 को उमरा (काबा शरीफ की परिक्रमा) के लिए रवाना होंगे. मुस्लिम समुदाय में उमरा भी हज का ही संक्षिप्त रूप माना जाता है. उमरा में काबा शरीफ की परिक्रमा, शैतान को पत्थर मारना, सिर मुंडवाना अनिवार्य माना जाता है. मदीना शरीफ की यात्रा भी जाती है. कुर्बानी और कियामे अराफात, मिना मुजदालफा को छोड़कर किया जाता है. कुल मिलकर उमरा को मिनी हज ही कहा जायेगा. हज साल में निश्चित समय पर ही किया जाता है और उमरा के लिए कभी भी जाया जा सकता है.