Rajasthan Digi Fest 2022: राजस्थान में खुले नौकरियों के द्वार! 250 कंपनियां 3 दिन में देंगी हजारों जॉब्स
Rajasthan News: सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक पिछले जॉब फेयर में 16 हजार से अधिक युवाओं का चयन हुआ था. जोधपुर डिजी फेस्ट के लिए अबतक 61 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
![Rajasthan Digi Fest 2022: राजस्थान में खुले नौकरियों के द्वार! 250 कंपनियां 3 दिन में देंगी हजारों जॉब्स Rajasthan Digifest-2022 in Jodhpur from today IT, banking companies and other sector companies will participate Rajasthan Digi Fest 2022: राजस्थान में खुले नौकरियों के द्वार! 250 कंपनियां 3 दिन में देंगी हजारों जॉब्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/8216997a228ee65af83f8f3c38d4645a1668154526720271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक में 11 से 13 नवंबर राजस्थान डिजी फेस्ट-2022 का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है. सरकार के मुताबिक तकनीक के इस दौर में युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए नित नए आयाम, नए आसमान उपलब्ध करवाया जा रहा है. इससे युवाओं को दुनिया की तेज़ रफ्तार के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी. इस फेस्ट में डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फ्रेशर्स और अनुभवी लोगों के लिए अवसर उपलब्ध होंगे.
कितनी कंपनियां शामिल होंगी डिजी फेस्ट में
इससे पहले जयपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया गया था. जयपुर में मिली सफलता को देखते हुए अब इसका आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा है. राज्य सरकार के मुताबिक यह फेस्ट एक मल्टी इंडस्ट्री और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के स्वरूप में सामने होगा. इसमें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में देश-दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के नियोक्ताओं से जुड़ेंगे. इस फेयर में आईटी, बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल और टेलीकॉम क्षेत्र की 250 से अधिक कंपनियों के नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने का मौका मिलेगा. ये कंपनियां प्रतिभागियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें जॉब का ऑफर भी देंगी. इसके अलावा ऑफ स्कीलिंग वर्कशॉप का भी आयोजन होगा.
डिजी फेस्ट में कैसे मिलेगा प्रवेश
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि पिछले जॉब फेयर में 16 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. इसमें प्रवेश मुफ्त मिलेगा. उन्होंने बताया कि अबतक 61 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाने वाले लोगों के लिए जॉब फेयर में एक काउंटर लगाया जाएगा. वहां वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि रविवार को होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री जोधपुर और पाली के इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे और राजस्थान स्टार्ट अप पॉलिसी-2022 लांच करेंगे.
ये भी पढ़े
Rajasthan News: बजट में युवाओं के लिए खुलेंगे 'भविष्य के द्वार', चुनावी बजट की तैयारी में जुटी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)