Rajasthan News: ज्योतिषशास्त्र के अलावा पुराणों में भी बताया गया है कि जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं उस घर में देवी लक्ष्मी सदैव धन धान्य बनाए रखती हैं और जहां उनका मन दुखी होता है वहां धन की परेशानी और कठिनाइयां आती हैं. जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न और खुशहाल रहती हैं उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस यह चार चीजें अपनी गृहलक्ष्मी को समय-समय पर देनी चाहिए.
 
उपहार में देना चाहिए आभूषण 
शास्त्रों में बताया गया है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है इसलिए देवी की पूजा में आभूषण जरुर चढाया जाता है. आभूषण गृहलक्ष्मी को भी खूब भाता है इसलिए समय-समय पर छोटा-मोटा ही सही आभूषण उपहार में देना चाहिए. वैसे भी आभूषण से सजी संवरी गृहलक्ष्मी घर की संपन्नता को दर्शाती हैं इसलिए शास्त्रों में बताया गया है कि गृह लक्ष्मी को सुंदर वस्त्र और आभूषण से पूर्ण होना चाहिए. सुहाग सामग्री जैसे सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां उपहार में देने से सौभाग्य बढ़ता है. इससे देवी अति प्रसन्न होती हैं, इसलिए समय-समय पर इन्हें भी उपहार स्वरूप देना चाहिए. 
 
सम्मान और मीठे बोल जरूर बोलें
पंडित सुरेश श्रीमाली ने बताया कि गृहलक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए इन उपहारों के अलावा एक खास उपहार है जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं करना होता है वह जरुर दें. यह उपहार है सम्मान और मीठे बोल. अगर आप यह उपहार दें तो मनुस्मृति के अनुसार घर में प्रेम और आनंद भरपूर रहेगा.
 
सुगृहिणी किसी परिवार का सबसे बड़ा सौभाग्य है. लड़कियां गृहलक्ष्मी होती हैं. उनसे घर स्वर्ग बनता है. नारी से ही घर में प्रेम एवं सम्पन्नता का पौधा उगता, पनपता है और फलता-फूलता है. यदि घर में बेटियों और बहनों के साथ भेदभाव या तिरस्कार का व्यवहार किया जायगा और बहू को ताना मारा जाएगा या दहेज की प्रताड़ना दिया जाएगा तो ऐसा परिवार किस मुख से लक्ष्मी को प्रसन्न करेगा. आईये इस दीपावली पर्व में अपने घर की लक्ष्मियों का आदरभाव से सम्मान करें. यही वास्तव में लक्ष्मी प्राप्ति की सही पूजा है. आपकी दीपावली मंगलमय हो.


गुजरात में Rajasthan के CM अशोक गहलोत के घेराव से पहले ही युवाओं की गिरफ्तारी, बेरोजगारों ने लिया बड़ा फैसला