Rajasthan News: दीपों के त्यौहार दीपावली (Deepawali 2022) पर हिन्दू धर्म में घर-घर में लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है. मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. मिट्टी के लक्ष्मी गणेश और दीपक बनाने वाले कुम्भकार ने बताया कि बाजार में महंगाई के कारण हमारे द्वारा मिट्टी के लक्ष्मी गणेश और दीपक बनाने के काम पर काफी असर पड़ा है. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तैयार करने को जो रंग बाजार से आते हैं उनकी रेट में काफी अंतर आ गया है. जो रंग पहले 250 रुपये किलो मिलता था वही रंग अब 1000 रुपये किलो से भी अधिक देकर लाना पड़ता है. 


ये है बड़ी वजह
बात करें मिट्टी के दिये की तो दीपक में डालने वाला सरसों का तेल और रुई की बाती भी महंगी होने से मिट्टी के दियों से दीपावली पर होने वाली जगमग रोशनी भी महंगाई के कारण फीकी पड़ती जा रही है. पहले दीपावली पर घर-घर में मिट्टी के दियों में सरसों के तेल और रुई की बाती से जगमग रोशनी हुआ करती थी लेकिन वह रौशनी धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर है. देश में सरसों का तेल लगभग 160 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है इसलिये लोग मिट्टी के दियों की जगह इनके विकल्प के तौर पर मोमबत्ती और चाइना के आइटमों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.


डिमांड हुई कम
पहले प्रजापत समाज के लोग दीपावली के सीजन में लाखों की संख्या में दिये बनाते थे. बाजार में इनकी डिमांड भी हुआ करती थी लेकिन अब वह डिमांड धीरे धीरे खत्म होती है जा रही है और दीपकों की संख्या लाखों से हजारों पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि पहले दीपावली के त्यौहार से महीनों पहले कुम्भकार त्यौहार के लिए मिट्टी के दिये और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनाना शुरू करते थे. 


कुम्हारों के चेहरे लटके
दीपावली का त्यौहार पास आते ही कुम्भकारों को आस रहती थी कि उनके व्यापर में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन अब उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें छाई हुई हैं क्योंकि अब धीरे धीरे उनका व्यापार और कला दोनों ही खत्म होती जा रही है. अगर प्रजापत समाज का ये व्यापर खत्म हो जाता है तो वह अपने परिवार का पालन-पोषण भी नहीं कर पाएंगे. जो दीपावली उनके लिए पहले खुशियां लेकर आती थी उसी दीपावली पर कुम्हारों के चेहरे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं.


बना रहे मिट्टी और गोबर की प्रतिमा
कुम्भकार अब मिटटी और गोबर के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं. माना जाता है कि दीपावली पर मिट्टी और गोबर के लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से लक्ष्मी जी का घर में वास होता है और घर में मिटटी और गोबर से बने लक्ष्मी-गणेश की पूजा को शुभ माना जाता है.


गुजरात में Rajasthan के CM अशोक गहलोत के घेराव से पहले ही युवाओं की गिरफ्तारी, बेरोजगारों ने लिया बड़ा फैसला