Rajasthan News: राजस्थान में अब पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शहर में पर्यटकों के लिए बेहतर सड़कें, ट्रांसपोर्ट के लिए अच्छी सुविधाएं और परिवहन के लिए व्यवस्था पर सरकार काम करने जा रही है, जिससे विदेशी और देशी पर्यटकों को कोई परेशानी न हो पाए. इसलिए खुद पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने खुद जयपुर शहर में प्रमुख स्थल आमेर फोर्ट, जलमहल, हवामहल आदि प्रमुख जगहों का खुद दौरा किया और उनसे फीडबैक लिया है.


 जानकारी के अनुसार, मुख्य बात ट्रैफिक से राहत और परिवहन के लिए बेहतर व्यवस्था देने पर योजना बनाई जा रही है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि रामनिवास बाग के पास  की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था है और वहां निजी वाहन खड़े करने के बाद शहर में छोटे वाहनों से जाने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे पर्यटकों को बहुत राहत मिलेगी. फिर से वही गुलाबी माहौल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.






100 करोड़ का बजट


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. जिससे जयपुर शहर में हेरिटेज संरक्षण और विकास पूर्ण नियोजन के साथ किया जाना है. उसी प्लान की तैयारियों के परिपेक्ष्य में  मंगलवार को जयपुर शहर के विभिन्न स्थलों का जायज़ा लिया है और जयपुर की हेरिटेज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए निर्देशित किया गया है. जिसमें   हेरिटेज को संरक्षित किया जाना है. किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट को फिर से विकसित किया जाना प्रमुख बिंदु हैं.


इन सबकी बदलेगी सूरत


सिटी पैलेस चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार,अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार,बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट का दीया  कुमारी ने खुद निरीक्षण किया है. जल महल से लेकर आमेर मावठे तक का लगभग दो घंटे निरीक्षण करने के बाद प्लानिंग तैयार की गई है. चांदनी चौक के पास बिल्डिंग्स पर लटके हुए वायर्स और बिजली के खंभे ठीक कराये जाएंगे, त्रिपोलिया-छोटी चौपड़ के बाज़ारों में लगे पोस्टर्स और बैनर्स को हटाने जायेंगे.


ये भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह खींवसर का रामाश्रय वार्ड और ओपीडी को लेकर बड़ा दावा, बोले- 5.5 लाख बुजुर्गों को मिला फायदा