Rajasthan: उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, चार साल की बच्ची को बनाया शिकार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. मध्य प्रदेश से परिवार के साथ आयी बच्ची को कुत्तों ने निवाला बना लिया. रमजान में बच्ची उदयपुर आयी थी.
Dogs Attack in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शुक्रवार को आवारा कुत्ते ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. दर्दनाक घटना अंबामाता थाना क्षेत्र की है.
चार साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने अचानक धावा बोल दिया. कुत्तों के झुंड में घिरी बच्ची को बचने तक का मौका नहीं मिल सका. नोच-नोच कर बच्ची को कुत्तों ने काट खाया.
मध्य प्रदेश से रमजान में परिवार के साथ आई थी. शुक्रवार की सुबह रेशमा पर कुत्तों के झुंड ने धावा बोल दिया. कुत्तों ने दांत से बुरी तरह बच्ची को नोंच डाला. अंबामाता थाने के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
कुत्तों के हमले में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची ने कुत्तों के हमले से बचाने की बहुत कोशिश की.
कुत्तों का झुंड एक साथ बच्ची पर टूट पड़ा था. बच्ची को कुत्तों के चंगुल से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. कुत्तों के हमले में घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.
परिवार के लिए मातम में बदली ईद की खुशी
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं. ईद की खुशियां मातम में बदल गयी. परिवार ईद की तैयारियों में व्यस्त था. स्थानीय लोगों ने दर्दनाक घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कुत्तों का झुंड आवारा घूमते रहता है. कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था नहीं है. ताजा घटना ने परिवार के लिए ईद की खुशियां मातम में बदल गयी है.