Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों को अगस्त में मिला एक करोड़ रुपये का ऑनलाइन दान, जानिए कौन सा जिला है सबसे आगे
राजस्थान के डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है. इसमे सबसे आगे चूरु जिला है. चूरू जिले से 38 लाख रुपये अगस्त महीने में मिले हैं.
Udaipur News: राजस्थान में शिक्षा का बजट भले की कुछ ज्यादा हो लेकिन स्कूलों (School) के विकास के नाम पर नाम मात्र की राशि आती है. इसलिए खबरें देखने को मिलती है कि दान भामाशाह (Bhamashah) के योगदान से स्कूल की सूरत बदल गई. अब इसी को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार (State government) से ऑनलाइन दान देने की योजना शुरू की गई थी. ऐसे में लोगों ने या कहे भामाशाह ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. नतीजा यह निकला कि सिर्फ अगस्त में पूरे राजस्थान में एक करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है. इसमें सबसे आगे चूरू (Churu) जिला है जहां सबसे ज्यादा 38 लाख रुपये एक माह में आया है.
एक माह में 1692 ट्रांजेक्शन हुए
राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2017 में ऑनलाइन दान की सुविधा शुरू की गई थी. इसमें कोई भी व्यक्ति विभाग में ज्ञान संकल्प योजना के जरिये ऑनलाइन दान दे सकता है. योजना तो शुरू हो गई थी लेकिन अब इसमें रैंकिंग जारी करना शुरू कर दी गई है. अगस्त की बात करें तो पूरे राजस्थान में 1692 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए जिसमें राजस्थान के सरकारी स्कूलों को 99, 66,142 रुपये मिले.
NIA Raids in Baran: बारां में NIA की छापेमारी से मची खलबली, SDPI के प्रदेश सचिव को हिरासत में लिया
आयकर में मिलती है छूट
ज्ञान संकल्प पोर्टल में एक विकल्प डोनेट टू ए स्कूल है. इसके जरिए कोई भी दानदाता देश में कहीं से भी किसी स्कूल के विकास में सहयोग कर सकता है. कोई भामाशाह नकद राशि के स्थान पर अपने मनमाफिक स्कूल में कोई विकास कार्य कराना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना में है. खास बात यह है दानदाता को आयकर की धारा 80 जी में छूट प्राप्त होगी. विदेशी स्रोतों से वित्त पोषण प्राप्त करने के लिए फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन एक्ट में रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्रवाई प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी.
- यह है टॉप 10 जिले और इतनी राशि मिली
जिला : राशि - चूरू - 3889260
- सीकर - 1608394
- झुंझुनूं - 715192
- बांसवाड़ा - 471574
- नागौर - 372554
- हनुमानगढ़ - 317464
- उदयपुर - 280525
- चित्तौड़गढ़ - 275600
- बाड़मेर- 245200
- जयपुर - 227102