Minor Drug Addict Kill His Parents: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना इतनी खौफनाक है कि आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल नशेड़ी बेटे को नशा मुक्ति केंद्र भेजना मां-बाप पर इतना भारी पड़ा कि नाराज बेटे ने गहरी नींद में सो रहे माता-पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पास में ही सो रहे अपने छोटे भाई को भी इस दरिंदे भाई ने नहीं बख्शा, उस पर भी कुल्हाड़ी से हमले किए, फिलहाल घायल नाबालिग अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि नशेड़ी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है. 


पुलिस को उलझाने के लिए रची थी साजिश


पुलिस थाना नोहर के अधिकारी ने बताया कि फेफाना गांव में एक नशे के आदी बेटे ने नींद में सो रहे मां-बाप पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई .उसी जगह उसका छोटा नाबालिग भाई भी था, उस पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया और फिर इनमें पुलिस को उलझाने के लिए एक साजिश बनाई. साजिश ऐसी थी कि आरोपी नशेड़ी ने अपने छोटे घायल भाई को लेकर गांव से 2 किलोमीटर आगे निकल गया और पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया कि अज्ञात लोगों ने घर पर हमला किया और माता-पिता की मौत हो गई. उसने यह भी कहा कि हम लोग भाग कर यहां पर पहुंचे हैं. वहीं उसके छोटे भाई को थोड़ा होश आ गया और उसने जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई. वहीं नशेड़ी नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया और अब आगे की कार्रवाई चल रही है.


जानकारी के अनुसार फेफाना गांव का रहने वाला यह युवक नशे का आदी था. इससे परिवार के लोग परेशान थे. परिवार ने नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा और एक दिन पहले ही वह अपने घर पर आया तो अंदर ही अंदर उसके गुस्सा इतना था कि रात को गहरी नींद में सो रहे माता-पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे मां-बाप की मौके पर ही मौत हो गई और नाबालिक छोटे भाई जो घायल है, जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


ओमिक्रोन के खौफ से देश पर अगले 15 दिन भारी, जानें दिल्ली से मुंबई तक कैसी है सरकार की तैयारी


Bhutan Civilian Award: पीएम मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान