Sirohi News: कहते हैं'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये पंक्ति आज राजस्थान के सिरोही जिले में सच होकर सामने आई है. दरअसल सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाड़ा गांव में दंपत्ति जोड़े ने कुएं में छलांग लगा दी, ईश्वर की कृपा रही कि समय रहते खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों को इसकी लग गई और तुरंत मौके पर पहुंच कर रस्सी से खींचकर दंपत्ति जोड़े को बाहर निकाल दिया, नहीं तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी.
शराब के नशे में कुएं में लगाई छलांग
दंपत्ति जोड़े ने शराब के नशे में कुएं में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि समय रहते आसपास के लोगों और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. नहीं तो कुएं में गहरा पानी होने की वजह से दोनों की डूबने से मौत भी हो सकती थी
सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली. फिलहाल पुलिस मामले कि जांच पड़ताल में जुट गई है. आखिर दंपत्ति के बीच विवाद कि क्या वजह रही. जिस वजह से इतना बड़ा कदम उन्होंने उठाया और कुएं में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाड़ा गांव में भैराराम पुत्र नरसा राम के कुएं पर रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरिया निवासी बाबूलाल पुत्र अखला राम और उसकी पत्नी कृषि कार्य करते हैं.
एक दिसंबर को दोपहर में दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. जिसकी वजह से आवेश में आकर दोनों ने कुएं में छलांग लगा दी. गनीमत रही की खेत पर काम कर रहे दूसरे अन्य लोगों की नजर उन पर पड़ गई. जिन्होंने दौड़कर रस्सी की सहायता से दंपत्ति कुएं से फैककर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और स्वरूपगंज के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका उपचार किया. दोनों की तबीयत सही है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले सीएम भजनलाल शर्मा