Rajasthan News: उदयपुर में सिगरेट न देने पर शराबी दोस्त ने चाकू से हमला कर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Udaipur News: उदयपुर में शराब पी रहे दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद एक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
![Rajasthan News: उदयपुर में सिगरेट न देने पर शराबी दोस्त ने चाकू से हमला कर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Rajasthan drunk friend killed man for not giving him cigarette in Udaipur Police investigating ANN Rajasthan News: उदयपुर में सिगरेट न देने पर शराबी दोस्त ने चाकू से हमला कर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/7b3a6265f506b73e7cc4c1280266d2f11695214453332584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) शहर में देर रात चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां रात को शराब पी रहे दो दोस्तों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि, एक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से पांच वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना का जब कारण सामने आया तो पता चला कि, आरोपी दोस्त ने दूसरे से सिगरेट मांगी तो उसने मना कर दिया. बस इसी बात से गुस्सा होकर उसने दोस्त की हत्या कर दी. देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना उदयपुर शहर के बीच सुरजपोल थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें राजसमंद निवासी रोहित नामक युवक की मौत हुई है. यहां एक गली में रोहित और उसका आरोपी दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान आरोपी दोस्त ने रोहित से सिगरेट मांगी तो रोहित ने सिगरेट देने से मना कर दिया. इससे आरोपी दोस्त को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद झगड़ा बढ़ते-बढ़ते और बढ़ गया. इसी दौरान आरोपी दोस्त ने जेब से चाकू निकाला और रोहित के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
आरोपी चाकू से पांच वार करने के बाद वहां से भाग गया. वहीं जब क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी हुई तो रोहित को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. वहीं मौके पर एएसपी सिटी लोकेंद्र दादरवाल, डीएसपी शिप्रा राजावत, थानाधिकारी दलपत सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का मुआयना किया. सुरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि, दोनों शराब के नशे में थे और फिर यह घटना हुई है. परिवार की तरफ से रिपोर्ट दी गई हैं, जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)