Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश नशे में धुत्त होकर लोगों के साथ मारपीट कर क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं. साथ ही इन घटनाओं ने जोधपुर पुलिस की गस्त के दावे की पोल भी खोल दी है. क्षेत्र के लोग इन बदमाशों के आतंक से डरे सहमे हुए हैं. 


ताजा मामला सोमवार (19 अगस्त) की रात प्रताप नगर क्षेत्र का है, जहां करीब एक दर्जन बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी छह कार और कई बाइकों में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही कुछ लोगों के साथ भी मारपीट भी की. बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं, यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.






प्रताप नगर क्षेत्र में बदमाशों का आतंक
सोमवार को एक ओर रक्षाबंधन त्योहार को लेकर शहर भर में उत्साह का माहौल था. वहीं, जोधपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में गुंडाराज का आतंक देखने को मिला. क्षेत्रवासियों ने बताया कि रोहित और राहुल गैंग आए दिन क्षेत्र में शराब पीकर मोहल्ले वासियों से झगड़ा करते हैं. साथ ही लड़कियों से छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान करते हैं. इन लोगों के आतंक से पूरे मोहल्लेवासी परेशान है.


उनका कहना है कि कई बार पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देकर पहाड़ों में भाग जाते हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के प्रताप नगर सदर पुलिस थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि आपसी झगड़े के चलते जीनगर समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. सोमवार रात को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश पहाड़ी चढ़कर भाग गए. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भंवरी देवी ने बताया कि हमारे मोहल्ले में आए दिन कुछ बदमाश लड़के आतंक मचाते रहते हैं. उनके साथ कई बाहर के लड़के भी आते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं. सोमवार रात को मेरा पोता अपने ससुराल से आया तो ये बदमाश यहां झगड़ रहे थे. 


बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की, इस दौरान मैंने बीच-बचाव किया तो मेरे साथ भी धक्का-मुक्की की और मेरे कपड़े फाड़ दिए. हम यहां पर डरे सहमे रह रहे हैं. पुलिस को कई बार शिकायत की है, लेकिन बदमाशों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.



यह भी पढ़ें: उदयपुर चाकू कांड: घायल छात्र की मौत, हाई सेक्योरिटी के बीच घर ले जाया जा रहा शव, जानें अब तक क्या हुआ