Watch: महिला से गाली-गलौज करना शराबी को पड़ा भारी, पति के साथ मिलकर की जमकर धुनाई
Rajasthan: पिटाई के बाद वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी जिसके बाद शराबी वहां से भाग गया. पुलिस के अनुसार किसी ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार की देर शाम को एक महिला एक मजनू की चप्पल से धुनाई कर दी. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में महिला एक युवक की चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आ रही है.
धौलपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक महिला और उसका पति रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे. एक मनचला युवक शराब पिये हुए था और वह उस महिला पर फब्तियां कस रहा था. महिला ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और महिला को ही उल्टा-सीधा बोलने लग गया. इस पर महिला और उसके पति ने शराबी की धुनाई कर दी. धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से महिला और उसका पति मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. महिला चप्पलों से युवक की पिटाई करती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और महिला से गंदी-गंदी फब्तियां कस रहा था.
भीड़ को देख युवक भागा
जानकारी के अनुसार एक महिला धौलपुर के सरकारी बस स्टैंड के अंदर आगरा जाने वाली बस के इंतजार में खड़ी हुई थी. तभी एक युवक शराब के नशे में होकर महिला के पास खड़ा हो गया. शराबी पास में खड़ा होकर महिला पर फब्तियां कस रहा था. महिला ने उससे मना किया तो महिला से गाली-गलौज करने लगा. तभी महिला और उसके पति ने शराबी युवक को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. धुनाई को देख भीड़ इकट्ठे होने लगी, भीड़ को देख युवक वहां से भाग निकला. महिला के पति ने थोड़ी दूर तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नही आया.
क्या कहना है पुलिस का?
महिला द्वारा युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद धौलपुर के निहालगंज थाना के थानाधिकारी बाबूलाल से इस बारे में बात की गई. थाना अधिकारी बाबू लाल ने बताया कि इस वायरल वीडियो के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ना ही किसी महिला ने आकर रिपोर्ट दी है ना ही किसी पीड़ित ने आकर रिपोर्ट दी. उन्होंने वायरल वीडियो को देखकर और उसके आधार पर जांच करने की बात कही.