शीतलहर को देखते हुए जयपुर (Jaipur) के सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. इसे न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. कल जहां शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) खत्म हो रहीं थी वहीं आज जयपुर के कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित (Prakash Rajpurohit) ने सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी है. 


प्रदेश में बीते कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. इस आदेश के बाद परेशान स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. अभी 9 जनवरी यानी की सोमवार को स्कूल खुलेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वैसे भी पिछले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक की स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां चल ही रहीं हैं. जयपुर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव के कारण छुट्टियों की डेट बढ़ा दी गई है.


मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला कलेक्टर ने बढ़ाई छुट्टियां
जयपुर के कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बढ़ते ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का आदेश दिया था. जिला कलेक्टर के जरिये जारी आदेश में कहा गया है कि, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इसी को देखते हुए जिले के सभी राजकीय या गैर राजकीय विद्यालयों में 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है.


जयपुर जिला कलक्टर के आदेश के मुताबिक, विद्यालयों में अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले निजी या राज विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.


सरकारी और नीजि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का ये हैं आंकड़ा
जयपुर में जहां 3615 राजकीय विद्यालय हैं वहीं लगभग 4 हजार स्कूलों का संचालन नीजि हाथों में है. सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक कुल 2 लाख 95 हजार 395 छात्र पढ़ाई करते हैं. वहीं प्राइवेट स्कूलों में भी कुल 2 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं. जयपुर जिले के कुल 4 लाख से अधिक छात्रों को ठंड से बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टियों की डेट बढ़ाई है. 


छुट्टी बढ़ाने के जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा था पत्र
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि उन्होंने दो दिन की छुट्टी के लिए कलक्टर को पत्र लिखा था. चूंकि जिले में शीतलहर बढ़ गई है और जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल लाखों बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में राहत देने के लिए स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. 9 जनवरी से फिर स्कूलों को खोला जा सकता है. स्कूलों में रेगुलर क्लासेज और परीक्षा के लिए स्कूल प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं.


यह भी पढ़ें:- Rajasthan News: जैसलमेर में हेलीकॉप्टर से जॉय राइड हुई बंद,पर्यटन के नाम पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का लगा था आरोप