Alwar News: गर्मी में अलवर में चारों तरफ पानी का संकट देखा जा रहा है, जिसको लेकर आये दिन सड़क पर जाम से लेकर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. अब लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. शनिवार को शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में हुए प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित महिलाओं व पुरुषों ने एक्सईएन व जेईएन से हाथापाई तक कर डाली. बड़ी मुश्किल से अधिकारी भीड़ से अपनी जान छुड़ाकर भागे.
आए दिन पानी की समस्या से दो-चार हो रहे लोग
इससे पहले वार्ड नंबर 63, 65 व शिवाजी पार्क के आसपास के लोग यहां पानी की समस्या के चलते कई बार जाम लगा चुके हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. शिवाजी पार्क क्षेत्र के लोगों ने बताया पिछले कई महीनों से क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है, लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लोग टैंकरों से पानी मंगवा कर गुजारा कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में दो दिन में एक बार पानी आता है. शनिवार को पानी आने की टर्न था, लेकिन पानी नहीं आया जिससे गुस्साए लोगों ने अलवर बहरोड़ रोड़ पर जाम लगा दिया.
आक्रोशित भीड़ ने अधिकारियों से की हाथापाई
सूचना पर जलदाय विभाग एक्सईएन जे पी मीणा व जेईएन हरिओम वहां पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने अधिकारियों के साथ हाथापाई कर डाली और उनके ऊपर मिट्टी भी फेंकी गई. भीड़ का उग्र रूप देखकर अधिकारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंचे शिवाजी पार्क थाना अधिकारी मालीराम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया तब जाकर करीब डेढ़ घण्टे बाद जाम खुल पाया.
पिछले 68 दिनों में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर प्रदर्शन
अलवर में कमोबेश चारों ऐसे ही हालात देखे जा रहे हैं. पानी की किल्लत को लेकर एक दिन में चार-चार जगह पर जाम लग रहे हैं. लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं प्रशासन लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. पिछले 68 दिनों में अलवर में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर रास्ते रोककर प्रदर्शन किया गया. वहीं, चार दर्जन से ज्यादा छिटपुट प्रदर्शन हुए.
यह भी पढ़ें: