Rajasthan: डंपर चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, 2 दोस्तों की हुई मौत...4 पुलिसकर्मी निलंबित
Udaipur News: राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार में सवार 2 युवकों को डंपर चालक ने टक्कर मारी. युवकों की मौत हो गई है. मामले में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
![Rajasthan: डंपर चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, 2 दोस्तों की हुई मौत...4 पुलिसकर्मी निलंबित rajasthan dumper hit car two died Four Policemen Suspended, know in details Rajasthan: डंपर चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, 2 दोस्तों की हुई मौत...4 पुलिसकर्मी निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/6c836e75c6f7e163c19314a4329be95f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Dumper Hit Car Two Died Four Policemen Suspended: राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार 2 लोगों की मौत (Death) के बाद स्थानीय विधायक के नेतृत्व में लोगों के थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. इस घटना के बाद रविवार को कामलीघाट चौकी के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवालाल बैरवा (Shivalal Bairwa) ने बताया कि शनिवार रात को देवगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार महेंद्र मेवाड़ा और पवन गुर्जर की मौत हो गई थी.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह (Sudarshan Singh) के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर कामलीघाट चौकी के 3 कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव (Dead Body) अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए.
3 से 4 बार मारी टक्कर
दरअसल, देवगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर (Dumper) चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए कार (Car) को एक नहीं 3 बार टक्कर मारी, जिससे कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई. कार में 5 दोस्त थे लेकिन 3 चाय पीने के लिए उतर गए थे. बाद में सामने आया कि 15 मिनट पहले ही पांचों दोस्तों का डंपर चालक से विवाद हुआ था, इसके बाद डंपर चालक ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ये भी बता रही है कि मृतक भी बजरी का व्यवसाय करते थे. दोनों पक्षों के बीच बजरी सप्लाई को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: महिला अधिकारी ने BJP के पूर्व नेता पर लगाया रेप का आरोप, जानें- अधिकारियों पर क्यों गिरी गाज
Rajasthan: 7 मंजिला होटल की छत से मॉडल ने लगाई मौत की छलांग, 'शुक्र' है इस वजह से बच गई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)