Rajasthan Dumper Hit Car Two Died: उदयपुर (Udaipur) संभाग के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. एक बजरी से भरे डंपर (Dumper) चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए कार (Car) को एक नहीं 3 बार टक्कर मारी, जिससे कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई. कार में 5 दोस्त थे लेकिन 3 चाय पीने के लिए उतर गए थे. बाद में सामने आया कि 15 मिनट पहले ही पांचों दोस्तों का डंपर चालक से विवाद हुआ था, इसके बाद डंपर चालक ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ये भी बता रही है कि मृतक भी बजरी का व्यवसाय करते थे. दोनों पक्षों के बीच बजरी सप्लाई को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी. इस घटना का लोगों ने विरोध करते हुए थाने का घेराव किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बातचीत कर मामले को शांत किया.
सही तरीके से वाहन चलाने की दी हिदायत
एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि देवगढ़ निवासी नेनालाल पुत्र जग्गू गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया कि शनिवार रात को करीब 10 बजे अपने दोस्त दिनेश गुर्जर, विष्णु गुर्जर, महेंद्र मेवाड़ा और पवन गुर्जर के साथ कार में मेवाड़ भवन कामलीघाट से देवगढ़ की तरफ आ रहे थे. तभी रेलवे फाटक मोड़ के पास मारवाड़ से आ रहे बजरी से ओवरलोड भरा डंपर सड़क पर अनियंत्रित चल रहा था. उन्होंने चालक को सही तरीके से वाहन चलाने की हिदायत दी थी.
Rajasthan: महिला अधिकारी ने BJP के पूर्व नेता पर लगाया रेप का आरोप, जानें- अधिकारियों पर क्यों गिरी गाज
पार्किंग में खड़ी कार को मारी टक्कर
नेनालाल ने बताया कि उसके बाद कार सवार सभी कामलीघाट चौराहे पर ओसवाल-वे ब्रिज के पास पार्किंग में लघुशंका के लिए रुके. इस दौरान 3 दोस्त कार उतरे और 2 दोस्त पवन और महेंद्र कार में ही बैठे रहे. तभी पीछे से वही बजरी से भरा डंपर आया और पार्किंग में खड़ी कार को लगातार 3 से 4 बार टक्कर मारी. कार में मौजूद पवन गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं महेंद्र मेवाड़ा को राजसमंद जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
सामने आई ये बात
नेनालाल ने ये भी बताया कि डंपर के साथ एक स्कॉर्पियो कार भी चल रही थी जिसमें नरेंद्र सिंह बैठा था जो उस डंपर की के साथ ही चल रहा था. डंपर में चालक ताराचंद जाट और श्रवण सिंह बैठे थे जो मौके पर बजरी खाली कर वहां से फरार हो गए. इधर, दुर्घटना की सूचना पर कामलीघाट चौकी से पुलिस मौक पर पहुची और मृतक के शव को एम्बुलेंस से देवगढ़ सीएचसी पहुंचाया. वहीं, सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत भी देवगढ़ सीएचसी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: